ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू से पहले जाम के झाम में उलझा शहर, सड़कों पर रेंगती रहीं गाड़ियां - Eid will be celebrated in homes

चमोली जिले के थराली में वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. रामलीला मैदान से लेकर देवाल तिराहे तक करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. जाम खुलवाने में यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

tharali
सड़कों पर रेंगती रहीं गाड़िया
author img

By

Published : May 11, 2021, 6:07 PM IST

थराली/लक्सर/मसूरी/देहरादून/पौड़ी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. कोरोना कर्फ्यू में जहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को तय समय तक ही खोलने की छूट मिली है वहीं, सभी प्रकार के वाहनों की आवजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. विशेष परिस्थितियों में जैसे टीकाकरण या फिर मेडिकल इमरजेंसी में ही वाहनों की आवाजाही को छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

tharali
कोरोना कर्फ्यू से पहले थराली में लगा जाम.
वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. थराली में रामलीला मैदान से लेकर देवाल तिराहे तक करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. जाम खुलवाने में यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं कर्फ्यू के एलान के बावजूद बाज़ारों में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं. बाजारों में लोग भीड़ के रूप में ऐसे उमड़े मानो कोई मेला लगा हो. थराली की ये तस्वीरें कोरोना कर्फ्यू से पहले की हैं. बाज़ारों में भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चलती रही जबकि बाज़ारों में केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुली रहीं. महज राशन, सब्जी और दवाई की दुकानें खुलने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले इस तरह की भीड़ की तस्वीरें हैरान करने वाली रही हैं.

सरकार लगातार अनावश्यक बाज़ारों में भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क पहनने की गुहार लगा रही है. प्रशासन इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. लोग जागरूक होने के बावजूद भी सरकार की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

लॉकडाउन बेअसर खुली दुकानें

लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव में लोगों को कोरोना का बिल्कुल भी डर नहीं है. यहां के बाज़ार में कोरोना की गाइडलाइंस की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पूरे प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसमें सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खोलने के लिए ही कहा गया था. लेकिन रायसी के बाजार में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किराना, फल, सब्जी की दुकानों के साथ-साथ यहां गारमेंट्स, स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल्स, साइकिल, मिठाई की दुकान सब खुली रहती हैं.

मसूरी में ईद का त्योहार चढ़ा कोरोना की भेंट, घरों में मनाई जाएगी ईद
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर को लेकर सरकार द्वारा 14 मई को होने वाली ईद को घरों पर ही मनाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकार द्वारा 10 मई से लेकर 18 मई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में सख्त नियमों के साथ कोरोना कफयू लगा दिया गया है. जिसको लेकर सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस बार की ईद में कोरोना का साया है. लॉकडाउन में ईद मनाई जा रही है. घरों में नमाज पढ़ी जाएगी. लॉकडाउन की वजह से मस्जिद व ईदगाहों में ईद की नमाज नहीं होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस बार ईद में बहुत से धार्मिक कार्य नहीं हो सकेंगे. यह ऐसा दूसरा मौका होगा जब लोग गले नहीं मिल सकेंगे. ना ही एक-दूसरे से हाथ मिला सकेंगे. यहां तक कि बहुत सारे रिश्तेदारों के घर भी नहीं जा सकेंगे. इस बार की ईद में लोग गिले-शिकवे भुलाने के लिए मोबाइल का सहारा लेंगे. शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद की मुबारकबाद देंगे.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया सैनिटाइजेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के सभी वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक, प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किये जाने के निर्देश दिये गये थे. जिसके पालन में नगर निगम देहरादून द्वारा सोमवार को शहर के 31 वार्डो में सैनिटाइजेशन किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का हुआ आयोजन

स्वास्थ विभाग पौड़ी की तरफ से जिले के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भर्ती आयोजित की गई थी. जिसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में 59 पदों के लिए 180 आवेदक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इन सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है, और योग्यता के अनुसार 59 लोगों का चयन होना है जो कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं देंगे.

मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा की ओर से बताया गया है कि कोविड के इस दौर में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की कमी देखी जा रही है. ऐसे में विभाग की ओर से जनपद पौड़ी के लिए अस्थाई पदों पर नियत मानदेय के आधार पर वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया. इसमें स्टाफ नर्स, वार्ड ब्यॉय, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं.

कोविड-19 से संक्रमित सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर

एसएसपी के निर्देशन के बाद क़थाना रायपुर मिशन द्वारा हौसला के अंतर्गत थाना रायपुर पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर फ्लेक्सी लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया. देहरादून पुलिस द्वारा फ्लेक्सी पर जारी किए नंबरों पर जरूरतमंद व्यक्ति पुलिस की मदद ले सकता है.

कोविड-19 के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला के अंतर्गत एसएसपी के निर्देश के अनुसार अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति, आइसोलेट व्यक्तियों तथा जरूरतमंदों की सहायता हेतु रायपुर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर कोविड सेल स्थापित किया गया है. थाना क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर आम लोगों की सहायता और समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

थराली/लक्सर/मसूरी/देहरादून/पौड़ी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. कोरोना कर्फ्यू में जहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को तय समय तक ही खोलने की छूट मिली है वहीं, सभी प्रकार के वाहनों की आवजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. विशेष परिस्थितियों में जैसे टीकाकरण या फिर मेडिकल इमरजेंसी में ही वाहनों की आवाजाही को छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

tharali
कोरोना कर्फ्यू से पहले थराली में लगा जाम.
वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. थराली में रामलीला मैदान से लेकर देवाल तिराहे तक करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. जाम खुलवाने में यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं कर्फ्यू के एलान के बावजूद बाज़ारों में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं. बाजारों में लोग भीड़ के रूप में ऐसे उमड़े मानो कोई मेला लगा हो. थराली की ये तस्वीरें कोरोना कर्फ्यू से पहले की हैं. बाज़ारों में भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चलती रही जबकि बाज़ारों में केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुली रहीं. महज राशन, सब्जी और दवाई की दुकानें खुलने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले इस तरह की भीड़ की तस्वीरें हैरान करने वाली रही हैं.

सरकार लगातार अनावश्यक बाज़ारों में भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क पहनने की गुहार लगा रही है. प्रशासन इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. लोग जागरूक होने के बावजूद भी सरकार की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

लॉकडाउन बेअसर खुली दुकानें

लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव में लोगों को कोरोना का बिल्कुल भी डर नहीं है. यहां के बाज़ार में कोरोना की गाइडलाइंस की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पूरे प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसमें सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खोलने के लिए ही कहा गया था. लेकिन रायसी के बाजार में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किराना, फल, सब्जी की दुकानों के साथ-साथ यहां गारमेंट्स, स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल्स, साइकिल, मिठाई की दुकान सब खुली रहती हैं.

मसूरी में ईद का त्योहार चढ़ा कोरोना की भेंट, घरों में मनाई जाएगी ईद
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर को लेकर सरकार द्वारा 14 मई को होने वाली ईद को घरों पर ही मनाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकार द्वारा 10 मई से लेकर 18 मई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में सख्त नियमों के साथ कोरोना कफयू लगा दिया गया है. जिसको लेकर सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस बार की ईद में कोरोना का साया है. लॉकडाउन में ईद मनाई जा रही है. घरों में नमाज पढ़ी जाएगी. लॉकडाउन की वजह से मस्जिद व ईदगाहों में ईद की नमाज नहीं होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस बार ईद में बहुत से धार्मिक कार्य नहीं हो सकेंगे. यह ऐसा दूसरा मौका होगा जब लोग गले नहीं मिल सकेंगे. ना ही एक-दूसरे से हाथ मिला सकेंगे. यहां तक कि बहुत सारे रिश्तेदारों के घर भी नहीं जा सकेंगे. इस बार की ईद में लोग गिले-शिकवे भुलाने के लिए मोबाइल का सहारा लेंगे. शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद की मुबारकबाद देंगे.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया सैनिटाइजेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के सभी वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक, प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किये जाने के निर्देश दिये गये थे. जिसके पालन में नगर निगम देहरादून द्वारा सोमवार को शहर के 31 वार्डो में सैनिटाइजेशन किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का हुआ आयोजन

स्वास्थ विभाग पौड़ी की तरफ से जिले के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भर्ती आयोजित की गई थी. जिसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में 59 पदों के लिए 180 आवेदक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इन सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है, और योग्यता के अनुसार 59 लोगों का चयन होना है जो कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं देंगे.

मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा की ओर से बताया गया है कि कोविड के इस दौर में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की कमी देखी जा रही है. ऐसे में विभाग की ओर से जनपद पौड़ी के लिए अस्थाई पदों पर नियत मानदेय के आधार पर वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया. इसमें स्टाफ नर्स, वार्ड ब्यॉय, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं.

कोविड-19 से संक्रमित सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर

एसएसपी के निर्देशन के बाद क़थाना रायपुर मिशन द्वारा हौसला के अंतर्गत थाना रायपुर पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर फ्लेक्सी लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया. देहरादून पुलिस द्वारा फ्लेक्सी पर जारी किए नंबरों पर जरूरतमंद व्यक्ति पुलिस की मदद ले सकता है.

कोविड-19 के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला के अंतर्गत एसएसपी के निर्देश के अनुसार अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति, आइसोलेट व्यक्तियों तथा जरूरतमंदों की सहायता हेतु रायपुर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर कोविड सेल स्थापित किया गया है. थाना क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर आम लोगों की सहायता और समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.