ETV Bharat / state

चमोलीः राखी बंधवाने बहनों के पास आया था भाई, पर कुदरत को कुछ और ही था मंजूर - तीन लोगों की मौत चमोली

उत्तराखंड में अगले दो घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 10:33 PM IST

चमोली: घाट विकास खंड के लांखी गांव पर सोमवार को मानसूनी बारिश कहर बनकर टूटी. लांखी गांव में सोमवार तड़के बादल फटने से शंकर लाल की दोनों बेटियों के साथ उनके भांजे अजय (24) मलबे में दब गए. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई. एसडीआरफ ने स्थानीय लोगों की मदद से शाम को मलबे में दबे तीनों शव बाहर निकाला. अजय रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने मामा के घर आया था.

पढ़ें- अब उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी पहचान, किसान सुधीर चड्डा ने कर दिया ये काम

अजय को उसकी नानी ने ही रक्षा बंधन पर बुलाया था. अजय की ममेरी बहन (आरती और अंजली) भी इस हादसे का शिकार हो गईं. इन्हीं बहनों से अजय राखी बंधवाने के लिए आया था, लेकिन उसे क्या पता था तड़के 4 बजे कुदरत उन पर कहर बरपाएगा और उन तीनों की ये आखिरी रात होगी. शंकर लाल के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी

बता दें कि लांखी गांव में तड़के चार बजे के आसपास बादल फटा था. इस दौरान हुए भूस्खलन में शंकर लाल का मकान दब गया. शंकर लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ पास में ही बने दूसरे घर में सो रहा था. जबकि उसका भांजा अजय और उसकी दोनों बेटियां उसी घर में सो रही थी. वहीं बाहर के कमरे में सो रही शंकर लाल के भाई की बेटियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

चमोली: घाट विकास खंड के लांखी गांव पर सोमवार को मानसूनी बारिश कहर बनकर टूटी. लांखी गांव में सोमवार तड़के बादल फटने से शंकर लाल की दोनों बेटियों के साथ उनके भांजे अजय (24) मलबे में दब गए. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई. एसडीआरफ ने स्थानीय लोगों की मदद से शाम को मलबे में दबे तीनों शव बाहर निकाला. अजय रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने मामा के घर आया था.

पढ़ें- अब उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी पहचान, किसान सुधीर चड्डा ने कर दिया ये काम

अजय को उसकी नानी ने ही रक्षा बंधन पर बुलाया था. अजय की ममेरी बहन (आरती और अंजली) भी इस हादसे का शिकार हो गईं. इन्हीं बहनों से अजय राखी बंधवाने के लिए आया था, लेकिन उसे क्या पता था तड़के 4 बजे कुदरत उन पर कहर बरपाएगा और उन तीनों की ये आखिरी रात होगी. शंकर लाल के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी

बता दें कि लांखी गांव में तड़के चार बजे के आसपास बादल फटा था. इस दौरान हुए भूस्खलन में शंकर लाल का मकान दब गया. शंकर लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ पास में ही बने दूसरे घर में सो रहा था. जबकि उसका भांजा अजय और उसकी दोनों बेटियां उसी घर में सो रही थी. वहीं बाहर के कमरे में सो रही शंकर लाल के भाई की बेटियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Intro:घाट विकासखंड के लांखी गांव में बादल फटने से शंकरलाल की दोनों बेटियों के साथ शंकर लाल के भांजे 24 वर्षीय अजय की भी मौत हो गई,अजय पीपलकोटी के नोरख गांव का रहने वाला है।एसडीआरफ और स्थानीय लोगो के द्वारा शंकरलाल के घर के मलवे में दबे तीनो शवो को बाहर निकाला गया।अजय पीपलकोटी(नोरख)से रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए अपने नैनिहाल लांखी गांव आया था।


Body:जानकारी के मुताबिक अजय की नानी ने अजय को रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए उसके नैनिहाल लांखी गांव बुलाया था,जंहा कि उसकी दो बहनें शंकर लाल की दो बेटियां 8 वर्षीय आरती और 6 वर्षीय अंजली थी,इन्ही बहनो से राखी बंधवाने के लिए अजय अपने नैनीहाल आया था ।लेकिन उसे क्या पता था सुबह 4 बजे कुदरती कहर उसकी बहनों समेत उसकी जान ले लेगा।


Conclusion:शंकर लाल के परिवार में शंकरलाल की पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।सोमवार सुबह बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से शंकरलाल का मकान दब गया।गनीमत रही कि शंकर लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ पास में ही बने दूसरे घर में सो रहा था।वरना शंकरलाल सहित पूरा परिवार तबाह हो जाता। जबकि शंकर लाल की दोनों बेटियाँ व भाई की दो बेटियां और शंकर लाल का भांजा अजय भूस्खलन की चपेट में आये घर मे सो रहे थे।जब सुबह 4 बजे भारी बारिश हुई तो पीछे की दीवार तोड़ कर मलवा अंदर के कमरे में घुसा और मलवे की चपेट में अजय लाल सहित शंकर लाल की दोनों बेटियाँ मलवे में दब गई जबकि बाहर के कमरे में सो रही शंकरलाल के भाई की बेटियों ने बाहर की तरफ भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
Last Updated : Aug 12, 2019, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.