ETV Bharat / state

छात्रों ने किया विधायक मुन्नी देवी का घेराव, छात्र हितों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह की गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोका. छात्र बीते दो महीने से शिक्षकों और स्थायी प्रधानाचार्य की मांग को लेकर धरने पर हैं. वहीं, छात्रों ने विधायक पर छात्र हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

mla munni devi
विधायक मुन्नी देवी
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:17 PM IST

थरालीः राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी ने मौके पर पुलिस बल भेजा, लेकिन तब तक सुलह हो गई थी. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी किसी कार्यक्रम में शिरकत कर वापस थराली को लौट रही थीं.

छात्रों ने रोकी विधायक मुन्नी देवी की गाड़ी.

दरअसल, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र बीते 19 अक्टूबर से लगातार शिक्षक, स्थायी प्राचार्य, पुस्तकें, क्रीड़ा सामग्री, अधूरे पड़े भवन निर्माण कार्य, स्नातक स्तर पर भूगोल और अर्थशास्त्र जैसे विषय खुलवाने और पीजी स्तर पर नए विषय शुरू करने की मांग को लेकर धरने पर हैं.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद औली में बढ़ी रौनक, दुनियाभर से पहुंच रहे स्कीइंग के दीवाने

इससे पहले छात्रों ने आमरण अनशन के जरिये भी सरकार को चेताने की कोशिश करते हुए अपनी आवाज मुखर की थी, लेकिन आमरण अनशन के दौरान प्रशासन ने छात्रों को बलपूर्वक उठाए था. जिसके बाद छात्र-छात्राओं में स्थानीय प्रशासन और बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह के खिलाफ रोष था. वहीं, छात्र पूरे घटनाक्रम की जांच और अपनी मांगों को लेकर दोबारा क्रमिक अनशन पर बैठ गए.

वहीं, छात्र-छात्राओं का कहना है कि बीते 2 महीने से छात्र आंदोलनरत हैं, लेकिन विधायक मुन्नी देवी एक बार भी छात्रों के बीच नहीं पहुंची और न ही उनके आश्वासन को अभी तक अमलीजामा पहनाया गया है. जिससे छात्रों में रोष है. हालांकि, बीते 24 नवंबर को देवाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाविद्यालय तलवाड़ी में पुस्तकों और क्रीड़ा सामग्री के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

थरालीः राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी ने मौके पर पुलिस बल भेजा, लेकिन तब तक सुलह हो गई थी. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी किसी कार्यक्रम में शिरकत कर वापस थराली को लौट रही थीं.

छात्रों ने रोकी विधायक मुन्नी देवी की गाड़ी.

दरअसल, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र बीते 19 अक्टूबर से लगातार शिक्षक, स्थायी प्राचार्य, पुस्तकें, क्रीड़ा सामग्री, अधूरे पड़े भवन निर्माण कार्य, स्नातक स्तर पर भूगोल और अर्थशास्त्र जैसे विषय खुलवाने और पीजी स्तर पर नए विषय शुरू करने की मांग को लेकर धरने पर हैं.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद औली में बढ़ी रौनक, दुनियाभर से पहुंच रहे स्कीइंग के दीवाने

इससे पहले छात्रों ने आमरण अनशन के जरिये भी सरकार को चेताने की कोशिश करते हुए अपनी आवाज मुखर की थी, लेकिन आमरण अनशन के दौरान प्रशासन ने छात्रों को बलपूर्वक उठाए था. जिसके बाद छात्र-छात्राओं में स्थानीय प्रशासन और बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह के खिलाफ रोष था. वहीं, छात्र पूरे घटनाक्रम की जांच और अपनी मांगों को लेकर दोबारा क्रमिक अनशन पर बैठ गए.

वहीं, छात्र-छात्राओं का कहना है कि बीते 2 महीने से छात्र आंदोलनरत हैं, लेकिन विधायक मुन्नी देवी एक बार भी छात्रों के बीच नहीं पहुंची और न ही उनके आश्वासन को अभी तक अमलीजामा पहनाया गया है. जिससे छात्रों में रोष है. हालांकि, बीते 24 नवंबर को देवाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाविद्यालय तलवाड़ी में पुस्तकों और क्रीड़ा सामग्री के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Intro:Body:


बिग ब्रेकिंग थराली
1-राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र छात्राओं ने रोकी थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह की गाड़ी
2-नवाचार संगोष्ठी में तलवाड़ी महाविद्यालय पहुंची थी बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी ,
3-शिक्षको और स्थायी प्रधानाचार्य की मांग को लेकर पिछले लगभग 2 माह से धरना दे रहे रहे छात्र छात्राओं ने रोकी विधायक की गाड़ी
4-गुस्साए छात्रों ने लगाए थराली विधायक पर छात्र हितों की अनदेखी के आरोपConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.