चमोलीः जिले में बीएसएनएल की ओएफसी लाइन बीते चार दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कई क्षेत्रों में संचार सेवा ठप हो गई है. साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैंकों में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इतना ही नहीं दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है.
बता दें कि जनवरी महीने में संचार सेवा कभी-कभार ही सुचारू रूप सेवा दे पाई है. पोस्ट ऑफिस का सर्वर दूरसंचार पर निर्भर रहता है. जिससे पोस्ट ऑफिस के उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, पोस्ट ऑफिस से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. इनमें ज्यादातर लोगों के खाते केवल पोस्ट ऑफिस में ही है.
ये भी पढ़ेंः सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड कॉल, अभिभावकों से मांगी जा रही रकम
ऐसे में उनके पैसों की निकासी नहीं हो पा रही है और ना ही जमा हो पा रहा है. साथ ही दूरस्थ गांवों से वृद्धावस्था और विधवा पेंशन लेने पोस्ट ऑफिस और बैंक में पहुंच रहे ग्रामीणों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है. घाट विकास खंड के पोस्ट ऑफिस में ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड और बेस फोन लाइन खराब पड़ी रहती है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य डाकघर गोपेश्वर के अपर डाक अधीक्षक ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में भी नेट कनेक्टिविटी धीमी होने जिले के सभी डाकघरों में काम प्रभावित हो रहा है. रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ, चोपता, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के गोपेश्वर, घाट, जोशीमठ, पोखरी, नंदप्रयाग, पीपलकोटी क्षेत्र में संचार सेवा ठप पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ेंः एक हफ्ते के भीतर रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्तिः अरविंद पांडे
उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से बीएसएनएल का सर्वर ठप पड़ा है. जिससे चमोली और रुद्रप्रयाग जिले का गोपेश्वर स्थित सर्वर सेंटर में समस्या और रही है. बीएसएनएल के सर्वर से ही तेजी से काम हो पाता है. साथ ही बताया कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है.
वहीं, मामले पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि ऑल वेदर सड़क कटिंग के कारण बीएसएनएल की ओएफसी लाइन जगह-जगह से क्षत्रिग्रस्त हुई है. जिसे ठीक करवाया जा रहा है. जल्द ही इंटरनेट की सेवा सुचारू कर दी जाएगी.