चमोलीः जैसे-जैसे भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बदरीनाथ हाईवे पर आस्था के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. जी हां, राजस्थान के करौली जिले के डूंडापुरा, चौधरीपुरा और लैदोरकला के 11 तीर्थयात्री इन दिनों भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए निकले हैं. खास बात ये है कि तीर्थयात्री दंडवत यात्रा कर रहे हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. उनकी यह दंडवत यात्रा 6 अगस्त 2022 को निकली है, जो 8 महीने की दंडवत यात्रा कर चमोली के हेलंग पहुंची है. हेलंग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कहते हैं यदि मन में भगवान के प्रति आस्था और विश्वास हो तो डगर आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ करने के लिए राजस्थान के रामचरण मीना, साबो देवी, परतो, रामप्रसाद मीणा, बिरजू गूजर, चौबे गूजर, विजय सिंह मीणा, सियाराम मीणा, लव कुश, राम बाई मीना दंडवत यात्रा पर निकले हैं. दंडवत यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों का कहना है कि भगवान बदरी विशाल की कृपा से ही वो राजस्थान से यहां तक पहुंचे हैं, जल्द ही वो बदरीनाथ धाम तक भी पहुंच जाएं.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री से रामेश्वरम धाम तक तीन साधुओं की कनक दंडवत यात्रा, देखें VIDEO
तीर्थयात्रियों का कहना है कि उन्होंने रास्ते में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है. स्थानीय लोग ही उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं, तीर्थयात्रियों की यह दंडवत यात्रा चमोली जिले के हेलंग पहुंच गई है. उनके हेलंग पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. तीर्थयात्री भी अतिथि सत्कार देखकर गदगद नजर आए.
उधर, दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से इन दिनों बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा 2023 के मद्देनजर अभी से ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है. आगामी 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने की कोशिश की जा रही है.