चमोली: जिला मुख्यालय के नजदीकी कोठियालसैंण-नंदप्रयाग मोटरमार्ग पर स्थित क्वीरालु गांव के पास एक मकान की छत पर खड़ी मोटरसाइकलों में आग लग गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. आग लगने से दो बाइक जलकर राख हो गई, जबकि दो अन्य बाइक को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार क्वीरालु गांव में रहने वाले हरीश जो कि चमोली थाने में यातायात पुलिसकर्मी हैं के घर में उनके बच्चे का नामकरण संस्कार था. जिसके लिए उनके घर पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. उनके घर आये मेहमानों ने गांव की सड़क के पास ही एक घर की छत पर वाहन खड़े किये थे. जिनमें देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई.
वाहनों से धुआं और आग की लपटें निकलते देख गांव के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अन्य वाहनों को वहां से हटाया. लेकिन तब तक दो वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गये थे. जबकि दो वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही चमोली कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. चमोली थाना प्रभारी एम. लखेड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.