चमोली: सांकरी गांव के शहीद योगंबर सिंह का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट निगोल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. सुबह उनका पार्थिव शरीर रुद्रप्रयाग से उनके गांव सांकरी लाया गया. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सांकरी पहुंचने पर सबकी आंखें भर आईं. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान स्थानीय विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी भी शहीद की अंतिम यात्रा में मौजूद रहे.
पढ़ें- पुनर्निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग के प्रयोग से कांप उठा केदारधाम, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध
लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, योगंबर तेरा नाम रहेगा‘ के नारे भी लगाए. सभी ने नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए. बता दें जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते वक्त चमोली के सांकरी गांव के रहने वाले योगंबर सिंह भंडारी शहीद हो गए थे.
पढ़ें- सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हरक और काऊ, पार्टी में बढ़ सकता है कद
आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास लाया गया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोग जुटे. बता दें कि चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह 17 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे. वर्तमान में वे सेना की 48 आरआर (राष्ट्रीय रायफल) रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर थे.