ETV Bharat / state

अनोखी शादी: बर्फबारी के बीच सात फेरे, जमकर थिरके बाराती

पहाड़ों पर इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच चमोली में दुल्हन को बर्फबारी के बीच विदा किया गया. वहीं बर्फबारी के बीच बारातियों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.

snowfall in chamoli
बर्फबारी के बीच शादी.
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 2:41 PM IST

चमोली: इन दिनों पहाड़ों पर शादी का सीजन है, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. चमोली के सीमांत विकासखंड जोशीमठ के परसारी गांव और नीती घाटी के गांवों से ऐसे कुछ शादियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बाराती बर्फबारी की परवाह न करते हुए शादी में डांस कर रहे हैं.

वीडियो बीती 27 नवंबर को बताया जा रहा है. ये वीडियो जोशीमठ विकासखंड के सुदूर नीती घाटी और परसारी गांव का है. यहां शादी के दौरान भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी. दूल्हे को भी दुल्हन लेने के बारातियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच ही निकलना पड़ा. दिन से रात तक लगातार बर्फबारी होती रही. बाराती हो या घराती हर कोई बर्फबारी के बीच ही शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बारात वापस आने के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच जमकर नाचते रहे. बारातियों का उत्साह देख अन्य लोगों को भी ठंड का एहसास नहीं हुआ जबकि तापमान इस दौरान शून्य के करीब था.

बर्फबारी में दुल्हन की विदाई

पढ़ें- बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद

शादी के जश्न में बारातियों का उत्साह देखते बन रहा था. यहां एक ओर जहां बर्फबारी से पानी जमने लगा था, वहीं दूसरी ओर बारातियों के डांस ने वहां माहौल को खुशनुमा बना दिया था. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद किया जा रहा है.

गौर हो कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड को शिकस्त देना आम बात है. यहां रहने वाले लोग ठंड के दिनों या बर्फबारी के बीच अपनी दिनचर्या का कार्य बखूबी कर लेते हैं और पारम्परिक गीतों के साथ नृत्य कर ठंड का खूब आनंद उठाते हैं.

चमोली: इन दिनों पहाड़ों पर शादी का सीजन है, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. चमोली के सीमांत विकासखंड जोशीमठ के परसारी गांव और नीती घाटी के गांवों से ऐसे कुछ शादियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बाराती बर्फबारी की परवाह न करते हुए शादी में डांस कर रहे हैं.

वीडियो बीती 27 नवंबर को बताया जा रहा है. ये वीडियो जोशीमठ विकासखंड के सुदूर नीती घाटी और परसारी गांव का है. यहां शादी के दौरान भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी. दूल्हे को भी दुल्हन लेने के बारातियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच ही निकलना पड़ा. दिन से रात तक लगातार बर्फबारी होती रही. बाराती हो या घराती हर कोई बर्फबारी के बीच ही शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बारात वापस आने के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच जमकर नाचते रहे. बारातियों का उत्साह देख अन्य लोगों को भी ठंड का एहसास नहीं हुआ जबकि तापमान इस दौरान शून्य के करीब था.

बर्फबारी में दुल्हन की विदाई

पढ़ें- बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद

शादी के जश्न में बारातियों का उत्साह देखते बन रहा था. यहां एक ओर जहां बर्फबारी से पानी जमने लगा था, वहीं दूसरी ओर बारातियों के डांस ने वहां माहौल को खुशनुमा बना दिया था. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद किया जा रहा है.

गौर हो कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड को शिकस्त देना आम बात है. यहां रहने वाले लोग ठंड के दिनों या बर्फबारी के बीच अपनी दिनचर्या का कार्य बखूबी कर लेते हैं और पारम्परिक गीतों के साथ नृत्य कर ठंड का खूब आनंद उठाते हैं.

Intro:पहाड़ो में बीते दिनों हुई लगातार बर्फवारी होने के बाद चमोली जनपद के सभी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।और इन दिनों पहाड़ो में बारातों का सीजन भी है,लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद भी लोगो के उत्साह में कोई कमी नही है ,चमोली के सीमांत विकासखंड जोशीमठ के परसारी गांव और नीती घाटी के गांवों से ऐसे ही कुछ शादियों के वीडियो इन दिनों वाइरल हो रहे है ,जिसमे कि बाराती ठंड और बर्फवारी की परवाह न करते हुए शादी में खूब डांस कर रहे है ।

वीडियो मेल से भेजी है ।


Body:तस्वीरें 27 नवंबर चमोली में जोशीमठ विकासखंड के सुदूर नीती घाटी और परसारी गांव की है, यंहा शादी के दौरान भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी, शुरू ही नहीं बल्कि दूल्हे को भी दुल्हन लेने के बारातियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच ही निकलना पड़ा ।दिन से रात तक लगातार बर्फबारी होती रही, बाराती हो या घराती हर कोई बर्फबारी के बीच ही शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बारात वापस आने के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच भी जमकर नाचते रहे ।यहां तक कि नाचते-नाचते लोगों पर भी बर्फ जमने शुरू हो गई। इन सबके बीच एक चीज बहुत खास रही बारातियों का उत्साह देख बारात में आये अन्य लोगो को भी ठंड का एहसास नहीं हुआ। जबकि तापमान इस दौरान शून्य के करीब था।


Conclusion:उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड को शिकस्त देना आम बात है।यंहा रहने वाले लोग ठंड के दिनों या बर्फवारी के बीच अपनी दिनचर्या का कार्य बखूबी कर लेते है।और अपने पारम्परिक गीतों के साथ नृत्य कर ठंड का खूब आनंद भी लेते है।
Last Updated : Dec 2, 2019, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.