श्रीनगर: हेली सेवाओं से श्रीनगर को जोड़ने के लिए सरकार की पहल धरातल पर दिखने लगी है. उत्तराखंड सिविल एविएशन के अंतर्गत कार्य कर रही पवन हंस हेली कंपनी ने बुधवार को हेली सेवाओं के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है. वहीं उपजिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही नए हेली बेस की तलाश कर ली जाएगी.
बता दें कि सरकार की पहल पर पवन हंस हेली कंपनी ने बुधवार को हवाई सर्वेक्षण किया. आगामी दो दिनों तक चलने वाले इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य श्रीनगर में नए हेली बेस के लिए उपयुक्त जगह की तलाश है. श्रीनगर में पहले से ही मौजूद जीवीके हेलीपैड को ट्रायल के लिए चुना गया. जहां से कल भी श्रीनगर हवाई सर्वेक्षण जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक सरकार होली के बाद से श्रीनगर में हेली सेवाएं प्रारंभ कर सकती है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः कर्मचारी बोले- आरक्षण खत्म करके ही लेंगे दम, एस्मा से नहीं डरेंगे हम
वहीं श्रीनगर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार को हुए ट्रायल में जीवीके हेलीपैड से हवाई दौरा किया गया. जिसमें नए बेस के लिए कई लोकेशन हवा से देखी गई.