चमोली: जिले के पर्यटक स्थलों पर ट्रेकिंग करने गए 30 सदस्य प्रशिक्षु आईएएस दल में शामिल चार सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ गया. जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए गुप्तकाशी लाया गया है. बाकी के बचे हुए 26 सदस्यों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर गोपेश्वर लाएगी.
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस और आईएफएस प्रशिक्षुओं का दल जिले के ट्रेकिंग रूटों की ट्रेकिंग पर निकला है. तीनों दलों में 30-30 सदस्य हैं. 7 अक्टूबर को आईएस प्रशिक्षु अधिकारियों का दल मंडल गांव और अनुसूया मंदिर से होता हुआ समुद्र तल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा था. 8 अक्टूबर को यह दल वापस मंडल गांव लौट रहा था कि अचानक दल में शामिल 4 प्रशिक्षु अधिकारियों की तबीयत बिगड़ गई.
पढ़ें- पर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह, देखिए खास बातचीत
अधिकारियों के साथ मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी चमोली पुलिस को दी. जिसके बाद बुधवार रात को ही पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने एसडीआरएफ की टीम को रुद्रनाथ के लिए रवाना किया. तब तक प्रशिक्षु अधिकारी पनार बुगयाल तक पहुंच गए थे.
सगर गांव से 10 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर एसडीआरएफ की टीम बुधवार को सुबह सात बजे पनार बुग्याल पहुंची, लेकिन अस्वस्थ अधिकारियों की तबियत अधिक बिगड़ जाने पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा गया है.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा अन्य प्रशिक्षु अधिकारियों को पैदल रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया जाएगा.