ETV Bharat / state

THDC के खिलाफ विरोध, पांच युवकों ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

टीएचसीसी से अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे हाट गांव के पांच युवकों ने आज पुलिस की मौजूदगी में अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया.

haat-village-five-youths-attempted-self-immolation-by-sprinkling-diesel-while-protesting-against-thdc-in-chamoli
आत्मदाह के लिए पांच युवाओं ने डाला डीजल
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:40 PM IST

चमोली: पीपलकोटी के पास निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी के खिलाफ लोग बीते कई दिनों से अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज 20 अगस्त को हाट के ग्रामीणों में नवयुवक संघ अध्यक्ष सहित पांच लोगों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.

पुलिस ने आंदोलनकारियों के हाथ से डीजल का डब्बा छीनकर दूर किया. इसके बाद पांचों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में टीएचडीसी और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. नाराज लोगों ने शाम को क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज करवाया.

आत्मदाह के लिए पांच युवाओं ने डाला डीजल

पढ़ें- बारिश का कहर: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद, खोलने में जुटा BRO

दशोली के उप प्रमुख पंकज हटवाल ने बताया कि टीएचडीसी और एचसीसी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित हाट गांव के ग्रामीण कई बार अपनी मांगों को लेकर वार्ता कर चुके हैं. कंपनी की ओर से ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कई बार प्रशासन के सामने भी कंपनी द्वारा की जा रही वादाखिलाफी की शिकायत की गई, मगर उन्होंने भी ग्रामीणों की अनदेखी की.

पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दिल्ली-यूपी से लड़कियों को डिमांड पर बुलाते थे, सरगना सहित 5 अरेस्ट

उनके साथ जो समझौते कंपनी के द्वारा परियोजना निर्माण के शुरुवाती दौर में किये गए थे, उन सब को दरकिनार किया जा रहा है. इसी कारण आज ग्रामीणों में से 5 लोगों ने आत्मदाह जैसे कदम उठाया. हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने कहा कि ग्रामीणों ने अपनी काश्तकारी भूमि कंपनी को जिस समझौते के अनुसार दी थी, उस अनुबंध के लेकर अब कंपनी किनारा कर रही है. कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों के अधिकारों को लेकर मोर्चा खोला गया है.

चमोली: पीपलकोटी के पास निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी के खिलाफ लोग बीते कई दिनों से अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज 20 अगस्त को हाट के ग्रामीणों में नवयुवक संघ अध्यक्ष सहित पांच लोगों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.

पुलिस ने आंदोलनकारियों के हाथ से डीजल का डब्बा छीनकर दूर किया. इसके बाद पांचों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में टीएचडीसी और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. नाराज लोगों ने शाम को क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज करवाया.

आत्मदाह के लिए पांच युवाओं ने डाला डीजल

पढ़ें- बारिश का कहर: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद, खोलने में जुटा BRO

दशोली के उप प्रमुख पंकज हटवाल ने बताया कि टीएचडीसी और एचसीसी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित हाट गांव के ग्रामीण कई बार अपनी मांगों को लेकर वार्ता कर चुके हैं. कंपनी की ओर से ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कई बार प्रशासन के सामने भी कंपनी द्वारा की जा रही वादाखिलाफी की शिकायत की गई, मगर उन्होंने भी ग्रामीणों की अनदेखी की.

पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दिल्ली-यूपी से लड़कियों को डिमांड पर बुलाते थे, सरगना सहित 5 अरेस्ट

उनके साथ जो समझौते कंपनी के द्वारा परियोजना निर्माण के शुरुवाती दौर में किये गए थे, उन सब को दरकिनार किया जा रहा है. इसी कारण आज ग्रामीणों में से 5 लोगों ने आत्मदाह जैसे कदम उठाया. हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने कहा कि ग्रामीणों ने अपनी काश्तकारी भूमि कंपनी को जिस समझौते के अनुसार दी थी, उस अनुबंध के लेकर अब कंपनी किनारा कर रही है. कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों के अधिकारों को लेकर मोर्चा खोला गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Chamoli
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.