चमोलीः जोशीमठ क्षेत्र में भालुओं की दस्तक से लोग दहशत में है. बीते दिनों जहां सेना की छावनी के अंदर एक भालू और उसका बच्चा देखा गया था. वहीं, अब भालुओं का एक झुंड जोशीमठ नगरपालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़े के बीच भोजन ढूंढते हुए देखा गया है. इस झुंड में 5 भालू एक साथ नजर आए हैं. वहीं, नगर क्षेत्र में भालुओं की दस्तक और इंसानों पर हो रहे हमलों से लोग खौफजदा हैं. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है.
बता दें कि जोशीमठ नगर से पहले नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग जोन है. जहां पर पूरे नगर का कूड़ा एकत्रित कर डंप किया जाता है. यह डंपिग जोन नगरपालिका की चुंगी के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 से लगा होने के कारण आने जाने वाले लोगों को स्पष्ट दिख जाता है. कई बार पालिका के सफाई कर्मचारियों की ओर से कूड़े के साथ होटलों की बची खाद्य सामग्री भी डंपिंग जोन में फेंकी जाती है. जिसे खाने के लिए आवारा पशु डंपिंग जोन के इर्द गिर्द मंडराते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः चमोली में भालू ने हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीणों
बीते सायं पालिका के सफाई कर्मचारी नगर से एकत्रित कूड़े की गाड़ी खाली करने के लिए डंपिंग जोन पहुंचे थे. जैसे ही कूड़ा उड़ेलने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी बदरीनाथ हाइवे से कूड़ा डंपिंग जोन की तरफ मोड़ी, वैसे ही ड्राइवर की नजर कूड़े में खाद्य सामग्री टटोल रहे भालुओं के झुंड पर पड़ गई. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन ने ड्राइवर ने भी भालुओं का वीडियो बना लिया. वीडियो में 5 भालू साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं.
एक ही दिन में 5 लोगों पर हमला कर चुके हैं भालू
जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का खौफ इस कदर है कि लोग दिन में ही रात का खाना बना रहे हैं और अंधेरा होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. पहले भी भालू एक दिन में 5 लोगों को घायल कर चुका है. वन विभाग दावा कर रहा है कि जल्द पिंजरा लगाकर भालुओं को कैद कर लिया जाएगा, लेकिन नगर क्षेत्र में भालुओं की खुलेआम चहलकदमी वन विभाग के दावों की पोल खोल दी है. जल्द अगर भालुओं को लेकर वन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई न की गई तो कूड़ा डंपिंग जोन बदरीनाथ हाईवे पर सटे होने के कारण भालू हाईवे पर पैदल या बाइक सवार लोगों पर भी हमला कर सकते हैं.