देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार इन दिनों गढ़वाल दौरे पर है. मंगलवार को वे चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने अपनी समस्याएं रखी. डीजीपी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन लोगों को दिया.
पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रवक्ता डॉ डीएस नेगी ने कहा कि युवा पीढ़ी ड्रग्स की गिरफ्त में है. इसके लिए पुलिस कार्रवाई तेज की जाए. बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने पोखरी विकासखंड के हापला घाटी में पुलिस चौकी स्थापित करने का सुझाव रखा. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने दूसरे राज्यों से जनपद में पहुंचने वालों का सत्यापन करने की मांग की.
पढ़ें- मनरेगा और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी, अटल पेंशन योजना का मिलेगा लाभ
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा. घाट में चौकी की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी मार्च माह में पुलिस भर्ती अभियान चलाया जाएगा. राज्य में 150 एसआई और 2000 कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी.