चमोली: हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बैसाखी के दिन हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी. यात्रा तैयारियों का जायजा लेने गई गुरुद्वारा प्रबंधन की टीम हेमकुंड साहिब यात्रा मुख्य पड़ाव घांघरिया तक गई थी. इस यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर टीम भी वापस लौट आई है.
टीम ने बताया कि अभी 2 से 3 फीट तक बर्फ घांघरिया गुरुद्वारा पड़ी है. सेवा सिंह ने बताया घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक बीच रास्तों में भारी बर्फ के चलते हेमकुंड साहिब तक जा पाना अभी मुमकिन नहीं है. लेकिन अप्रैल माह में बीते वर्ष की तरह भारतीय सेना द्वारा पैदल रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कपाट खुलने की तिथि का निर्णय भी अगली बैठक में हालात देखकर लिया जाएगा.
पढ़ें- हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी
गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा का कहना है इस साल भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में भारी बर्फ जमी है. भारी बर्फबारी के चलते अभी घांघरिया से हेमकुंड साहिब जाना संभव नहीं है.
हेमकुंड साहिब में अभी 10 फीट से अधिक बर्फ है. जिसके चलते गुरूद्वारा प्रबंध न कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह की अगुवाई में टीम हेमकुंड साहिब यात्रा पड़ाव घांघरिया तक गई थी. घांघरिया में बर्फबारी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. रास्ते में भारी बर्फबारी से विद्युत और संचार की लाइन टूटी हैं. हेमकुंड साहिब कपाट खुलने की तिथि बैसाखी को घोषित की जाएगी.