ETV Bharat / state

चमोली: इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने प्रस्तुति से मनमोहा - purv mantri rajendra bhandari

चमोली में इगास पर रामलीला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नृसिंह नृत्य के साथ किया गया. कलाकारों द्वारा देवताओं की वेषभूषा में लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई.

Cultural program organized on Igas
इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 8:58 PM IST

चमोली: पहाड़ो में मनाई जाने वाली इगास पर्व को लेकर कांग्रेस ने गोपेश्वर के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. इस मौके पर लोक गायक किशन महिपाल की पहली गढ़वाली फिल्म घरजवैं के अभिनेता बलराज नेगी, हास्य कलाकार बृजेश रावत सहित कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया. इस दौरान महिपाल के गीतों पर पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी जमकर थिरकते नजर आए.

रामलीला मैदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक व पंचकेदारों में एक रुद्रनाथ धाम के पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट, गोपीनाथ मंदिर के पुजारी जगदंबा प्रसाद भट्ट को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत

छोटी बग्वाल ईगास पर रामलीला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नृसिंह नृत्य के साथ किया गया. कलाकारों द्वारा देवताओं की वेषभूषा में लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल व गायिका रेनू बाला ने बदरी, केदार की स्तुति के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की. किशन महिपाल ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के लोक पर्वों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए. इससे यहां की संस्कृति का प्रचार प्रसार तो होगा ही. साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं का यहां की संस्कृति को बचाने से लेकर प्रचार प्रसार में तक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गांवों में मनाई जाने वाली बग्वाल की परंपरा को बचाने में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं.

चमोली: पहाड़ो में मनाई जाने वाली इगास पर्व को लेकर कांग्रेस ने गोपेश्वर के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. इस मौके पर लोक गायक किशन महिपाल की पहली गढ़वाली फिल्म घरजवैं के अभिनेता बलराज नेगी, हास्य कलाकार बृजेश रावत सहित कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया. इस दौरान महिपाल के गीतों पर पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी जमकर थिरकते नजर आए.

रामलीला मैदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक व पंचकेदारों में एक रुद्रनाथ धाम के पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट, गोपीनाथ मंदिर के पुजारी जगदंबा प्रसाद भट्ट को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत

छोटी बग्वाल ईगास पर रामलीला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नृसिंह नृत्य के साथ किया गया. कलाकारों द्वारा देवताओं की वेषभूषा में लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल व गायिका रेनू बाला ने बदरी, केदार की स्तुति के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की. किशन महिपाल ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के लोक पर्वों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए. इससे यहां की संस्कृति का प्रचार प्रसार तो होगा ही. साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं का यहां की संस्कृति को बचाने से लेकर प्रचार प्रसार में तक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गांवों में मनाई जाने वाली बग्वाल की परंपरा को बचाने में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं.

Last Updated : Nov 14, 2021, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.