ETV Bharat / state

चमोली में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - चमोली अस्पताल न्यूज

Laborer died in Chamoli नारायणबगड़ में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:56 PM IST

चमोली: नारायणबगड़ के अंतर्गत आने वाले गड़कोट मोटर मार्ग पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. दरअसल एक निजी कंपनी इन दिनों सड़क पर डामरीकरण का काम कर रही है. जिसमें मोहम्मद सहवाज उम्र 18 साल मजदूरी का काम करता था.

गदेरे में कपड़े धोने गया था मोहम्मद सहवाज: निजी कंपनी के साइड इंचार्ज मनीष बलूनी और पूरन सिंह देवाल ने बताया कि युवक दोपहर में गदेरे में कपड़े धोने गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा. जिससे उसकी खोजबीन की गई, तभी युवक पानी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले जाया गया.

अस्पताल पहुंचने से पहले मोहम्मद सहवाज की हो चुकी थी मौत: वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन डिमरी ने बताया कि मोहम्मद सहवाज को उसके साथी अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: कर्ज न चुकाने पर सूदखोर ने छीनी स्कूटी, युवक ने दी जान, बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत

घटना के संबंध में परिजनों को दी गई जानकारी: इस पूरे मामले पर नारायणबगड़ चौकी इंचार्ज अनिल बिंजोला ने बताया कि डॉक्टरों की सूचना पर वो अस्पताल पहुंचे और मोहम्मद सहवाज के साथियों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने थार से मचाया हाहाकार, NH पर चार वाहनों को मारी टक्कर

चमोली: नारायणबगड़ के अंतर्गत आने वाले गड़कोट मोटर मार्ग पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. दरअसल एक निजी कंपनी इन दिनों सड़क पर डामरीकरण का काम कर रही है. जिसमें मोहम्मद सहवाज उम्र 18 साल मजदूरी का काम करता था.

गदेरे में कपड़े धोने गया था मोहम्मद सहवाज: निजी कंपनी के साइड इंचार्ज मनीष बलूनी और पूरन सिंह देवाल ने बताया कि युवक दोपहर में गदेरे में कपड़े धोने गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा. जिससे उसकी खोजबीन की गई, तभी युवक पानी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले जाया गया.

अस्पताल पहुंचने से पहले मोहम्मद सहवाज की हो चुकी थी मौत: वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन डिमरी ने बताया कि मोहम्मद सहवाज को उसके साथी अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: कर्ज न चुकाने पर सूदखोर ने छीनी स्कूटी, युवक ने दी जान, बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत

घटना के संबंध में परिजनों को दी गई जानकारी: इस पूरे मामले पर नारायणबगड़ चौकी इंचार्ज अनिल बिंजोला ने बताया कि डॉक्टरों की सूचना पर वो अस्पताल पहुंचे और मोहम्मद सहवाज के साथियों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने थार से मचाया हाहाकार, NH पर चार वाहनों को मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.