चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली दौरे पर रहे. आज वे सबसे पहले जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे. जहां वे चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए नगर पालिका के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की ओर जोर दिया. मुख्यमंत्री के गोपेश्वर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे. जिससे नगर क्षेत्र में पार्किंग, भूस्खलन, बरसाती नालों एवं अन्य समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान हो सके. उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र के विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें- 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'
गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया. पालिका अध्यक्ष ने कहा नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाने तथा नगर की सेवा के लिए वे अपना पूर्ण योगदान करेंगी. वहीं, दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में जिले के पत्रकारों ने प्रदेश सरकार की ओर से पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया.