चमोली: गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा पर चमोली के अंतिम विकासखंड देवाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट और मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत व देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने किया.
कार्यक्रम के दौरान देवाल विकासखंड सहित अन्य नजदीकी विकासखंड के भिन्न-भिन्न गांवों से आईं सामाजिक व आजीविका के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही गांव से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची सैंकड़ों महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी.
वहीं, बसंती बिष्ट व कल्याण सिंह ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जिम्मेदार बनना पड़ेगा. उन्होंने जंगलों को आग से बचाने, जैविक खेती कर पहाड़ी बीज व जंगलों को बचाने के लिए जनसहयोग जरूरी बताया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी.