ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग-ग्वालदम NH पर बागेश्वर जा रही अल्टो खाई में गिरी, 5 लोग घायल

कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Tharali
Tharali
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:29 PM IST

थराली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर सुनला के पास अल्टो कार खाई में गिर गई. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के वक्त कार में कार में 5 लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग देहरादून से बागेश्वर जा रहे थे. तभी सुनला के पास कार खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया.

पढ़ें- दिल्ली में बैठकर उत्तरकाशी के युवक को ऑनलाइन ठगा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक डॉ. पूनम टम्टा ने कहा कि पांच घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया था. इसमें गणेश उपाध्याय पुत्र देवी दत्त उम्र 45 और बाला राम पुत्र दीवान राम उम्र 54 को हेड इंजरी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद इन 2 लोगों को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है. तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. उपचार के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.

थराली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर सुनला के पास अल्टो कार खाई में गिर गई. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के वक्त कार में कार में 5 लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग देहरादून से बागेश्वर जा रहे थे. तभी सुनला के पास कार खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया.

पढ़ें- दिल्ली में बैठकर उत्तरकाशी के युवक को ऑनलाइन ठगा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक डॉ. पूनम टम्टा ने कहा कि पांच घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया था. इसमें गणेश उपाध्याय पुत्र देवी दत्त उम्र 45 और बाला राम पुत्र दीवान राम उम्र 54 को हेड इंजरी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद इन 2 लोगों को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है. तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. उपचार के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.