ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख की कृषि विभाग के अधिकारियों संग बैठक, स्थानीय लोहारों की आय बढ़ाने पर चर्चा - थराली हिंदी समाचार

ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोहारों की बैठक की गई. इस दौरान लोहारों की आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

tharali
ब्लॉक प्रमुख ने की कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:25 PM IST

थराली: देवाल विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों और स्थानीय स्तर पर लोहार का कार्य करने वाले लोगों की बैठक की गई. इस दौरान लोहारों की आय बढ़ाने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और लोहारों की ओर से तैयार कृषि संयंत्रों की बिक्री को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि अगर कृषि संयंत्रों को बाहर से खरीद करने की बजाय स्थानीय लोहारों से ही खरीदा जाए तो उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. वहीं, ब्लॉक प्रमुख के इस सुझाव को स्थानीय लोहारों ने भी सराहा और उनके इस सुझाव को अनोखी पहल बताते हुए कहा कि इस सुझाव से स्थानीय लोहारों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं, कृषि विभाग ने भी ब्लॉक प्रमुख के इस सुझाव पर अपनी सहमति जताई और कृषि संयंत्रों को स्थानीय लोहारों से ही खरीदने की बात कही.

ये भी पढ़ें: गर्मी से हैं परेशान तो चले आइए गंगोत्री-यमुनोत्री, यहां हो रही है बर्फबारी

वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुल खरीद मूल्य का 50 फीसदी भुगतान विभाग की ओर से स्थानीय लोहारों को तुरंत कर दिया जाएगा और बाकी का 50 प्रतिशत शेष भुगतान कृषि संयंत्रों की बिक्री के बाद किया जाएगा. फिलहाल अब देखना ये होगा कि ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की इस पहल से आने वाले दिनों में स्थानीय लोहारों को कितना लाभ मिलता है और लोहारों के कृषि संयंत्रों को सरकारी पटल पर कितनी पहचान मिल पाती है?

थराली: देवाल विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों और स्थानीय स्तर पर लोहार का कार्य करने वाले लोगों की बैठक की गई. इस दौरान लोहारों की आय बढ़ाने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और लोहारों की ओर से तैयार कृषि संयंत्रों की बिक्री को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि अगर कृषि संयंत्रों को बाहर से खरीद करने की बजाय स्थानीय लोहारों से ही खरीदा जाए तो उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. वहीं, ब्लॉक प्रमुख के इस सुझाव को स्थानीय लोहारों ने भी सराहा और उनके इस सुझाव को अनोखी पहल बताते हुए कहा कि इस सुझाव से स्थानीय लोहारों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं, कृषि विभाग ने भी ब्लॉक प्रमुख के इस सुझाव पर अपनी सहमति जताई और कृषि संयंत्रों को स्थानीय लोहारों से ही खरीदने की बात कही.

ये भी पढ़ें: गर्मी से हैं परेशान तो चले आइए गंगोत्री-यमुनोत्री, यहां हो रही है बर्फबारी

वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुल खरीद मूल्य का 50 फीसदी भुगतान विभाग की ओर से स्थानीय लोहारों को तुरंत कर दिया जाएगा और बाकी का 50 प्रतिशत शेष भुगतान कृषि संयंत्रों की बिक्री के बाद किया जाएगा. फिलहाल अब देखना ये होगा कि ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की इस पहल से आने वाले दिनों में स्थानीय लोहारों को कितना लाभ मिलता है और लोहारों के कृषि संयंत्रों को सरकारी पटल पर कितनी पहचान मिल पाती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.