ETV Bharat / state

दुष्यंत गौतम ने परिवार संग किए बाबा केदार-बदरी विशाल के दर्शन, मौसम खराब होने से केदारनाथ में फंसे - Dushyant Gautam visited Badrinath and Kedarnath

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने परिवार संग बाबा बदरी और केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ई-पास की बाध्यता खत्म करने पर HC का आभार जताया.

dushyant-gautam-visited-badrinath-and-kedarnath
दुष्यंत गौतम परिवार संग पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:26 PM IST

चमोली: बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून से हेलीकॉप्टर से परिवार सहित बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार संग भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. वहीं, दुष्यंत ने चारधाम यात्रा के लिए ई-पास की बाध्यता खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट का आभार जताया.

बदरी विशाल के दर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी केदारनाथ धाम पहुंचे. जंहा उन्होंने परिवार संग भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. उन्हें आज ही वापस देहरादून लौटना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर के उड़ान नहीं भर पाने से वह केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम कर रहे हैं.

नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधामों से ई-पास की बाध्यता समाप्त करने एवं सीमित संख्या में दर्शन करने के आदेश पर रोक हटा दी है. अब बेरोक टोक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शनों के लिए जा सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले पर बदरीनाथ धाम में पंडा समाज तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. साथ ही बड़ी संख्या में श्रदालू बदरीनाथ पहुंच रहे हैं.

दुष्यंत गौतम परिवार संग पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ

पढ़ें: खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन

ई-पास और यात्री पंजीकरण को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे यात्री परेशान थे, जिसको लेकर केदारनाथ, बदरीनाथ और चारधाम मार्ग में तीर्थ पुरोहित-पंडा समाज और व्यापारी ई-पास की बाध्यता खत्म करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हाईकोर्ट के ई-पास की बाध्यता और सीमित संख्या में दर्शन करने की रोक हटा दी है.

बदरीनाथ धाम में स्थानीय व्यवसायियों और तीर्थ यात्रियों ने हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही हाईकोर्ट का धन्यवाद भी किया है. देश के अलग-अलग राज्यों से बगैर ई-पास के उत्तराखंड पहुंचे तीर्थयात्री भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ बदरीनाथ धाम पहुंच रहे है.

चमोली: बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून से हेलीकॉप्टर से परिवार सहित बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार संग भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. वहीं, दुष्यंत ने चारधाम यात्रा के लिए ई-पास की बाध्यता खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट का आभार जताया.

बदरी विशाल के दर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी केदारनाथ धाम पहुंचे. जंहा उन्होंने परिवार संग भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. उन्हें आज ही वापस देहरादून लौटना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर के उड़ान नहीं भर पाने से वह केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम कर रहे हैं.

नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधामों से ई-पास की बाध्यता समाप्त करने एवं सीमित संख्या में दर्शन करने के आदेश पर रोक हटा दी है. अब बेरोक टोक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शनों के लिए जा सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले पर बदरीनाथ धाम में पंडा समाज तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. साथ ही बड़ी संख्या में श्रदालू बदरीनाथ पहुंच रहे हैं.

दुष्यंत गौतम परिवार संग पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ

पढ़ें: खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन

ई-पास और यात्री पंजीकरण को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे यात्री परेशान थे, जिसको लेकर केदारनाथ, बदरीनाथ और चारधाम मार्ग में तीर्थ पुरोहित-पंडा समाज और व्यापारी ई-पास की बाध्यता खत्म करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हाईकोर्ट के ई-पास की बाध्यता और सीमित संख्या में दर्शन करने की रोक हटा दी है.

बदरीनाथ धाम में स्थानीय व्यवसायियों और तीर्थ यात्रियों ने हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही हाईकोर्ट का धन्यवाद भी किया है. देश के अलग-अलग राज्यों से बगैर ई-पास के उत्तराखंड पहुंचे तीर्थयात्री भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ बदरीनाथ धाम पहुंच रहे है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.