ETV Bharat / state

चमोली: भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, मार्ग पर फंसे कई वाहन - मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ-NH कई जगह बाधिक

चमोली में बीते देर रात से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह भूस्खलन से बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने से कई स्थानों पर राहगीरों के वाहन फंसे हुए हैं.

rain in chamoli
rain in chamoli
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:09 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हैं. चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन होने से कई जगह बाधित हो गया है. वहीं, पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से लोगों को पैदल आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने से कई स्थानों पर राहगीरों के वाहन फंसे हुए हैं. लोग अपने वाहनों के साथ मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (National Highways and Infrastructure Development) के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने के कार्य में दिक्कत आ रही है.

भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित.

पढ़ें: हरिद्वार: बारिश के पानी में फंसी बस, भगत सिंह चौक हुआ जलमग्न

बता दें कि, चमोली में बीते दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूट रही है. चमोली में कई ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित हो चुके हैं. साथ ही बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास भनेरपानी, गरुड़गंगा, पागलनाला में बाधित चल रहा है. जोशीमठ-मलारी बॉर्डर मार्ग भी रैणी गांव के पास भूस्खलन से बंद है. ग्रामीण मार्गों में स्यूण मोटरमार्ग भी बीते कई दिनों से बाधित चल रहा था, लेकिन देर रात हुई बारिश से सड़क पर बनी पैदल पुलिया भी बह जाने से गांव में पैदल अवाजाही भी पूरी तरह बाधित हो गई है.

चमोली: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हैं. चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन होने से कई जगह बाधित हो गया है. वहीं, पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से लोगों को पैदल आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने से कई स्थानों पर राहगीरों के वाहन फंसे हुए हैं. लोग अपने वाहनों के साथ मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (National Highways and Infrastructure Development) के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने के कार्य में दिक्कत आ रही है.

भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित.

पढ़ें: हरिद्वार: बारिश के पानी में फंसी बस, भगत सिंह चौक हुआ जलमग्न

बता दें कि, चमोली में बीते दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूट रही है. चमोली में कई ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित हो चुके हैं. साथ ही बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास भनेरपानी, गरुड़गंगा, पागलनाला में बाधित चल रहा है. जोशीमठ-मलारी बॉर्डर मार्ग भी रैणी गांव के पास भूस्खलन से बंद है. ग्रामीण मार्गों में स्यूण मोटरमार्ग भी बीते कई दिनों से बाधित चल रहा था, लेकिन देर रात हुई बारिश से सड़क पर बनी पैदल पुलिया भी बह जाने से गांव में पैदल अवाजाही भी पूरी तरह बाधित हो गई है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.