चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर सामने आया है. बीती रात चमोली जिले में हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी के पास पागलनाले उफान पर आ गया. जिससे बुधवार की सुबह उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मलबे में फंस गई. इसके कारण राजमार्ग करीब 2 घंटे बाधित रहा. बाद में एनएच द्वारा मशीनों से मार्ग को बमुश्किल वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया.
जानकारी के अनुसार देर रात चमोली में हुई बारिश से जहां एक ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में मलवा और पत्थर आने से अभी भी बंद चल रहा है, वहीं दूसरी ओर चमोली जनपद के ही टंगड़ी गांव में भारी बारिश से पागल नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ हाईवे 2 घंटे बाधित रहा.
यह भी पढ़ेंः जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे भारी नुकसान, डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने लगाई गुहार
जोशीमठ से कर्णप्रयाग की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भी मलबे की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे या यूं कहा जाए कि पागल नाले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पागल नाले में हाईवे बाधित होने की सूचना पर एनएच द्वारा हाईवे के दोनों ओर से मशीनें लगाकर बस के अगल-बगल के मलवे को हटाकर बस को मलबे से बाहर निकाला गया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक पागलनाले में हाईवे बाधित रहा. करीब 9 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे को सुचारू किया गया.