चमोली: जोशीमठ स्थित मारवाड़ी पुल के पास बदरीनाथ हाईवे के ठीक ऊपर हाथी पहाड़ पर भूस्खलन का वीडियो सामने आया है. पहाड़ से भारी भरकम बोल्डर आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. भूस्खलन का मंजर इतना खौफनाक था कि चारों ओर मिट्टी का गुबार छा गया.
वहीं, पहाड़ी से आए बोल्डरों के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है. मारवाड़ी पुल और विष्णुप्रयाग के बीच पहाड़ी से रुक-रुककर अभी भी छोटे पत्थर नीचे आ रहे हैं. एनएच की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शाम को हाइवे को आवाजाही के लिए खोल दिया. मंगलवार सुबह भी पहाड़ी से आये बोल्डरों के कारण करीब आधे घंटे बंद रहा. वहीं, एनएच की तरफ से एक मशीन सड़क खोलने के लिए पर रखी गई है.
पढ़ें- डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव
जानकारी के मुताबिक, एनएच की तरफ से एक मशीन सड़क खोलने के लिए पर रखी गई है. हालांकि, अभी भी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं.