चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में पहाड़ी टूटने से फिर बाधित हो गया है. मार्ग अवरुद्ध होने से बदरीनाथ और पांडुकेश्वर में तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. मलबे और पत्थरों से तीर्थयात्रियो के लिए अलकनंदा नदी के किनारे बनाया गया पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे पैदल आवाजाही ठप हो गई है. वहीं जनपद में स्थित नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर आज सुबह पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे विकासखंड से देहरादून,हरिद्वार और जिलामुख्यालय गोपेश्वर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के द्वारा सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं तीन दिनों से लामबगड़ में बंद बदरीनाथ हाइवे को बीते दिन एनएच के द्वारा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया था. वहीं बीती रात से लामबगड़ क्षेत्र में हो रही बारिश से आज सुबह तड़के 5 बजे लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में पहाड़ी हाइवे पर गिर गई.
पढ़ें-आजादी के बाद से इस गांव में नहीं पहुंची सड़क, डोली में बैठाकर मरीजों को पहुंचाया जाता है अस्पताल
जिससे लामबगड़ में हाइवे बाधित हो गया है. हाइवे बंद होने की सूचना पर बदरीनाथ पुलिस द्वारा दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों को मार्ग खुलने तक धाम में ही रोका गया है. जबकि बदरीनाथ धाम को जाने वाले तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ही रोका जा रहा है. बता दें कि चमोली के विभिन्न हिस्सों में देर रात से हो रही बारिश के कारण घाट विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क नंदप्रयाग- घाट मोटरमार्ग छिड़िया में अवरुद्ध हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सड़क पर बड़े- बड़े बोल्डर गिरने से लोगों के पैदल आवाजाही के भी चुनौती बनी हुई है. मार्ग खुलवाने के लिए लोकनिर्माण विभाग कर्णप्रयाग के द्वारा सड़क से बोल्डरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार नैथानी का कहना है कि जेसीबी मशीनों को सड़क खोलने के लिए मौके पर भेजा गया है. जल्द मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है.