चमोलीः बदरीनाथ हाईवे लंगासू में पुलिस चौकी के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गया है. जबकि, दूसरी ओर दो दिन बाद पागल नाले से आवाजाही के लिए सुचारू हो गई है. फिलहाल, चमोली से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि बारिश के चलते चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे 11 से ज्यादा जगहों पर बाधित हो गया था. जिसके बाद एनएचआईडीसीएल ने कड़ी मश्क्कत के बाद चमोली कस्बे के पास क्षेत्रपाल और टंगड़ी गांव के पास पागल नाले को खोल दिया है. यहां दो दिन बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है. वहीं, दूसरी ओर हाथी पहाड़ से आगे बदरीनाथ धाम की ओर हाईवे अभी भी अवरुद्ध चल रहा है. जिसे खोलने का कार्य जारी है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा रुकने का होटल-रेस्टोरेंट संचालक उठा रहे फायदा, वसूल रहे दोगुना दाम
वहीं, कर्णप्रयाग से नंदप्रयाग की ओर लंगासू पुलिस चौकी के पास पहाड़ी से चट्टान का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. मौके पर एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे खोलने का काम जारी है. लंगासू पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज गगन मैठाणी की मानें तो 2 घंटे के भीतर वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया जाएगा.