चमोली: औली में 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है. इस साल औली में कम हुई बर्फबारी के चलते प्रतियोगिता को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कम बर्फबारी के चलते 23 से 26 फरवरी को तक औली में आयोजित होने वाले नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है. स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर ये जानकारी दी.
विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम, स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता समेत अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होनी थी. दरअसल, विंटर गेम्स का आयोजन कराना उत्तराखंड सरकार सेफ औली का संदेश देने चाह रही थी, लेकिन कम बर्फबारी ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Ropeway: एशिया की सबसे लंबी रोपवे में दरार! अब किया जा रहा ये काम
औली में विंटर गेम्स कैंसिल होने से पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जोशीमठ आपदा की वजह से औली में पहले ही पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है. ऐसे में विंटर गेस्म कैंसिल होना पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ा झटका है. औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप प्रस्तावित थी. इससे पहले प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी को होनी थी. लेकिन जोशीमठ आपदा और पर्याप्त बर्फबारी ना होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई थी.
बता दें कि इस बार पहले ही जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव के चलते इसके आयोजन पर संशय बना हुआ था, लेकिन इस बार मौसम ने भी साथ नहीं दिया. इस बार काफी कम बर्फबारी देखने को मिला. आगे भी फिलहाल, बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में विंटर गेम्स को रद्द करना पड़ा है.