ETV Bharat / state

जोशीमठ: इस कल्पवृक्ष की उम्र जानकर हो जाएंगे हैरान, वैज्ञानिक भी अचंभे में - Amar Kalpavriksha has been present in Joshimath

जोशीमठ के ज्योतिर्पीठ में करीब 2500 साल से ज्यादा पुराना अमर कल्पवृक्ष है, जो आज भी हरा-भरा है. इस अद्भुत कल्पवृक्ष ने वैज्ञानिकों को भी अचरज में डाल दिया है.

जोशीमठ में 2500 साल से ज्यादा पुराना अमर कल्पवृक्ष.
चमोली हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:39 PM IST

चमोली: जोशीमठ एक धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व का शहर है और यहीं आदिगुरु शंकराचार्य ने कई वर्षों तक तप किया थी. इस दौरान दिव्य अखंड ज्योति के दर्शन किए. यहीं ज्योतिर्पीठ में स्थित है अमर कल्पवृक्ष. जो करीब 2500 साल से ज्यादा पुराना है. इस चमत्कारिक अमर कल्पवृक्ष के सामने विज्ञान भी नतमस्तक है. आखिर 15 से 20 साल औसत आयु का कल्पवृक्ष (शहतूत का वृक्ष) कैसे 2500 साल से हरा भरा खड़ा है. यह वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल देता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी वृक्ष के नीचे भगवान शिव के अवतार कहे जाने वाले आदिगुरु शंकराचार्य ने 5 साल तपस्या कर दिव्य अमर ज्योति का ज्ञान प्राप्त किया था. साथ ही उन्होंने इसी वृक्ष के नीचे स्थित गुफा में शांकरभाष्य सहित दर्जनों धार्मिक ग्रंथों की रचना की. पुजारी रामचंद्र उनियाल ने बताया कि कल्प वृक्ष समुद्रमंथन से निकला हुआ अमर कल्पवृक्ष हैं. जिसको कि भगवान इंद्र को दिया गया था. कहा जाता है कि भगवान इंद्र ने इसको हिमालय के उत्तर में ज्योतिर्मठ में रोपण कर दिया. यह पृथ्वी का पारिजात वृक्ष माना जाता है. साथ ही यह सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है.

जोशीमठ में 2500 साल से ज्यादा पुराना अमर कल्पवृक्ष.

पढ़ें- उत्तराखंड की दामिनी: 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती

जोशीमठ के ज्योतिर्मठ में स्थित यह वृक्ष 24 मीटर व्यास का खोखला वृक्ष हजारों शाखाओं वाला है. हैरानी की बात यह है कि इस कल्पवृक्ष पर फल नहीं लगता. इस वृक्ष पर केवल फूल खिलते है. हर साल हजारों श्रदालु इस कल्पवृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर मनौतियां मांगते है. शास्त्रों के अनुसार यह कल्प वृक्ष द्वापर युग का माना जाता है.

चमोली: जोशीमठ एक धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व का शहर है और यहीं आदिगुरु शंकराचार्य ने कई वर्षों तक तप किया थी. इस दौरान दिव्य अखंड ज्योति के दर्शन किए. यहीं ज्योतिर्पीठ में स्थित है अमर कल्पवृक्ष. जो करीब 2500 साल से ज्यादा पुराना है. इस चमत्कारिक अमर कल्पवृक्ष के सामने विज्ञान भी नतमस्तक है. आखिर 15 से 20 साल औसत आयु का कल्पवृक्ष (शहतूत का वृक्ष) कैसे 2500 साल से हरा भरा खड़ा है. यह वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल देता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी वृक्ष के नीचे भगवान शिव के अवतार कहे जाने वाले आदिगुरु शंकराचार्य ने 5 साल तपस्या कर दिव्य अमर ज्योति का ज्ञान प्राप्त किया था. साथ ही उन्होंने इसी वृक्ष के नीचे स्थित गुफा में शांकरभाष्य सहित दर्जनों धार्मिक ग्रंथों की रचना की. पुजारी रामचंद्र उनियाल ने बताया कि कल्प वृक्ष समुद्रमंथन से निकला हुआ अमर कल्पवृक्ष हैं. जिसको कि भगवान इंद्र को दिया गया था. कहा जाता है कि भगवान इंद्र ने इसको हिमालय के उत्तर में ज्योतिर्मठ में रोपण कर दिया. यह पृथ्वी का पारिजात वृक्ष माना जाता है. साथ ही यह सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है.

जोशीमठ में 2500 साल से ज्यादा पुराना अमर कल्पवृक्ष.

पढ़ें- उत्तराखंड की दामिनी: 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती

जोशीमठ के ज्योतिर्मठ में स्थित यह वृक्ष 24 मीटर व्यास का खोखला वृक्ष हजारों शाखाओं वाला है. हैरानी की बात यह है कि इस कल्पवृक्ष पर फल नहीं लगता. इस वृक्ष पर केवल फूल खिलते है. हर साल हजारों श्रदालु इस कल्पवृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर मनौतियां मांगते है. शास्त्रों के अनुसार यह कल्प वृक्ष द्वापर युग का माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.