ETV Bharat / state

उफान पर नदियां! खतरे के निशान को पार कर गई अलकनंदा, थराली में दुकानों को छूकर बह रही पिंडर - खतरे के निशान को पार कर गई अलकनंदा

Rain in Uttarakhand सूबे में मॉनसून की बौछार आफत बनकर बरस रही है. जिसके चलते तमाम नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के पानी में घाट, शिव मूर्ति, रास्ते जलमग्न हो गए हैं. थराली में पिंडर नदी में मटमैला पानी बह रहा है, जो दुकानों को छूकर बह रही है. ऐसे में नदी किनारे वाले इलाकों में खतरा बढ़ गया है.

Alaknanda River Water Level Increased
उत्तराखंड में बारिश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 4:32 PM IST

थराली और रुद्रप्रयाग में उफान पर नदियां

रुद्रप्रयाग/थरालीः उत्तराखंड में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. घाट और सभी पैदल मार्ग जलमग्न हो गए हैं. उधर, पिंडर नदी भी खतरे के निशान पर बह रही है. नदी के उफान पर आने से कर्णप्रयाग, ग्वालदम समेत सिमलसैंण गांव पर खतरा मंडरा रहा है. लोगों को एहतियातन नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

Alaknanda River Water Level
रुद्रप्रयाग में घाट जलमग्न

बता दें कि पहाड़ों में देर रात से भारी बारिश जारी है. बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में 20 से ज्यादा मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. जबकि, नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 626 मीटर है, जो इसे पार करते हुए बह रही है.

वहीं, अलकनंदा नदी किनारे स्थित सभी घाट पानी में डूब गए हैं. घाटों और नदी में जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हैं. बेलनी पुल के नीचे शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. जबकि, हनुमान मंदिर के पास भी अलकनंदा नदी पहुंचने वाली है. इसके साथ ही नदी किनारे बने आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः आसमानी आफत, रेंगते हुए दलदल को पार कर रहे लोग, देखें विभीषिका का भयावह वीडियो

केदारनाथ यात्रा प्रभावितः केदारनाथ धाम में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण एक बार फिर से यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है. कुछ दिनों से केदारनाथ धाम समेत यात्रा मार्गों पर मौसम साफ रहने से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन बीती देर रात से बारिश होने के कारण केदारनाथ हाईवे पर फिर से डेंजर जोन सक्रिय हो गए हैं.

Alaknanda River Water Level
खतरे के निशान पार कर बह रही अलकनंदा नदी

वहीं, ऑल वेदर रोड निर्माण के बाद से केदारनाथ हाईवे की हालत बद से बदतर हो गई है. हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं रह गया है. इसके साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के भी जगह-जगह बरसाती गदेरे उफान पर आ गए हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है.

Pindar River Tharali
थराली में नदियों में बह रहा मटमैला पानी

थराली में पिंडर नदी का पानी आवासीय मकानों तक पहुंचाः चमोली के थराली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्राणमती नदी और पिंडर नदी उफान पर बह रही हैं. जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं पिंडर नदी का पानी आवासीय मकानों को छूकर बह रहा है, जिससे खतरा बढ़ गया है.

Pindar River Tharali
थराली में पिंडर नदी से मंडराया खतरा

तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि पिंडर नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, लेकिन नदी किनारे रहे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. थराली के प्राणमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमानी आफत ने लगाई 1 हजार करोड़ की चपत, कई सड़कें बंद, आम जन-व्यापारी सब परेशान

थराली में दुकानों को छूकर बह रही नदीः थराली मुख्य बाजार में नदी दुकानों के नीचे पहुंच गई है. पिंडर नदी और प्राणमती नदी से कर्णप्रयाग, ग्वालदम समेत सिमलसैंण गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है. अगर समय रहते नदियों से आरबीएम नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में थराली क्षेत्र पर खतरा और बढ़ सकता है.

थराली और रुद्रप्रयाग में उफान पर नदियां

रुद्रप्रयाग/थरालीः उत्तराखंड में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. घाट और सभी पैदल मार्ग जलमग्न हो गए हैं. उधर, पिंडर नदी भी खतरे के निशान पर बह रही है. नदी के उफान पर आने से कर्णप्रयाग, ग्वालदम समेत सिमलसैंण गांव पर खतरा मंडरा रहा है. लोगों को एहतियातन नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

Alaknanda River Water Level
रुद्रप्रयाग में घाट जलमग्न

बता दें कि पहाड़ों में देर रात से भारी बारिश जारी है. बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में 20 से ज्यादा मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. जबकि, नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 626 मीटर है, जो इसे पार करते हुए बह रही है.

वहीं, अलकनंदा नदी किनारे स्थित सभी घाट पानी में डूब गए हैं. घाटों और नदी में जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हैं. बेलनी पुल के नीचे शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. जबकि, हनुमान मंदिर के पास भी अलकनंदा नदी पहुंचने वाली है. इसके साथ ही नदी किनारे बने आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः आसमानी आफत, रेंगते हुए दलदल को पार कर रहे लोग, देखें विभीषिका का भयावह वीडियो

केदारनाथ यात्रा प्रभावितः केदारनाथ धाम में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण एक बार फिर से यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है. कुछ दिनों से केदारनाथ धाम समेत यात्रा मार्गों पर मौसम साफ रहने से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन बीती देर रात से बारिश होने के कारण केदारनाथ हाईवे पर फिर से डेंजर जोन सक्रिय हो गए हैं.

Alaknanda River Water Level
खतरे के निशान पार कर बह रही अलकनंदा नदी

वहीं, ऑल वेदर रोड निर्माण के बाद से केदारनाथ हाईवे की हालत बद से बदतर हो गई है. हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं रह गया है. इसके साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के भी जगह-जगह बरसाती गदेरे उफान पर आ गए हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है.

Pindar River Tharali
थराली में नदियों में बह रहा मटमैला पानी

थराली में पिंडर नदी का पानी आवासीय मकानों तक पहुंचाः चमोली के थराली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्राणमती नदी और पिंडर नदी उफान पर बह रही हैं. जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं पिंडर नदी का पानी आवासीय मकानों को छूकर बह रहा है, जिससे खतरा बढ़ गया है.

Pindar River Tharali
थराली में पिंडर नदी से मंडराया खतरा

तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि पिंडर नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, लेकिन नदी किनारे रहे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. थराली के प्राणमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमानी आफत ने लगाई 1 हजार करोड़ की चपत, कई सड़कें बंद, आम जन-व्यापारी सब परेशान

थराली में दुकानों को छूकर बह रही नदीः थराली मुख्य बाजार में नदी दुकानों के नीचे पहुंच गई है. पिंडर नदी और प्राणमती नदी से कर्णप्रयाग, ग्वालदम समेत सिमलसैंण गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है. अगर समय रहते नदियों से आरबीएम नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में थराली क्षेत्र पर खतरा और बढ़ सकता है.

Last Updated : Aug 23, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.