ETV Bharat / state

चमोली: SSB के 50 जवान पाये गये कोरोना पॉजिटिव - 50 soldiers Corona report found positive in Gwaladam

एसएसबी के 50 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

50 soldiers Corona report found positive in Gwaladam SSB
ग्वालदम SSB के 50 जवान पाये गये कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:50 PM IST

थराली: थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. जवानों के कोरोना पाॅजिटिव की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी में क्वारंटीन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों सेलागुड़ी (असाम) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाये गये थे. उन सभी जवानों की पिछले सोमवार को रैंडम सैम्पलिंग की गई थी. जिसमें 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं.

पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

बताया जा रहा है कि सभी जवानों को एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन क्वारंटीन किया गया था. डॉ. चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी प्रशासन को बता दिया गया है.
पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास सभी संसाधन मौजूद हैं. जिसके कारण एसएसबी के सेंटर में ही संक्रमित जवानों का उपचार चल रहा है.

थराली: थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. जवानों के कोरोना पाॅजिटिव की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी में क्वारंटीन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों सेलागुड़ी (असाम) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाये गये थे. उन सभी जवानों की पिछले सोमवार को रैंडम सैम्पलिंग की गई थी. जिसमें 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं.

पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

बताया जा रहा है कि सभी जवानों को एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन क्वारंटीन किया गया था. डॉ. चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी प्रशासन को बता दिया गया है.
पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास सभी संसाधन मौजूद हैं. जिसके कारण एसएसबी के सेंटर में ही संक्रमित जवानों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.