ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा - gupta brothers wedding

औली में 20 कर्मियों की टीम रॉयल शादी की वजह से फैले कूड़े को उठाने का कार्य कर रही है. औली से कूड़े को उठाकर जोशीमठ स्थित डंपिंग यार्ड में पहुंचाया जा रहा है. 288 कुंतल कुड़ा उठाये जाने के बाद भी इलाके में अभी भी काफी कूड़ा है, जिसे साफ करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

औली से कूड़ा उठाती पालिका टीम.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 2:44 PM IST

चमोली: गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली को असीमित कूड़ा दे गई है. दोनों बेटों की शादी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर मिनी स्वीट्जरलैंड में चारों ओर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है. नगरपालिका जोशीमठ अबतक 288 कुंतल कूड़ा शादी स्थल के आस-पास के इलाके से उठा चुका है. इसके बावजूद अभी भी कई टन कूड़ा औली के ढलानों में बिखरा पड़ा है.

रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील हुई औली.

नगरपालिका जोशीमठ ने 20 कर्मियों को जोशीमठ स्थित डंपिंग यार्ड में औली के कूड़े को निस्तारित करने का काम सौंपा है. औली में बिखरे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी रोष है. लोगों का कहना है कि बरसात से पूर्व औली से कूड़ा नहीं उठाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट

18 जून से 22 जून तक औली में हुई 200 करोड़ की शादी के बाद यहां फैले कूड़े को लेकर सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओं को पालिका ने 9 लाख रुपए खर्च का प्राक्कलन (एस्टिमेट) बनाकर गुप्ता बंधुओं को सौंपा है, जिसमें से 54,000 रुपये यूजर चार्ज के रूप में गुप्ता बंधुओं ने पालिका में जमा करवाये हैं.

नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार प्रतिदिन औली से उठाए गए कूड़े की रिपोर्ट बनाई जा रही है. 13 जून से अबतक 288 कुंतल कूड़ा पालिका के कूड़ा वाहनों से उठाकर जोशीमठ स्थित पालिका के डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी भी औली में काफी कूड़ा है, जिसकी सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि औली में टेंट कॉलोनी, शादी मंडप, स्वागत कक्ष, रसोई घर और स्टेज सेट उखाड़ने का कार्य अभी बाकी है, इस वजह से सफाई का 9 लाख रुपये का एस्टिमेट और भी बढ़ सकता है.

चमोली: गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली को असीमित कूड़ा दे गई है. दोनों बेटों की शादी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर मिनी स्वीट्जरलैंड में चारों ओर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है. नगरपालिका जोशीमठ अबतक 288 कुंतल कूड़ा शादी स्थल के आस-पास के इलाके से उठा चुका है. इसके बावजूद अभी भी कई टन कूड़ा औली के ढलानों में बिखरा पड़ा है.

रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील हुई औली.

नगरपालिका जोशीमठ ने 20 कर्मियों को जोशीमठ स्थित डंपिंग यार्ड में औली के कूड़े को निस्तारित करने का काम सौंपा है. औली में बिखरे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी रोष है. लोगों का कहना है कि बरसात से पूर्व औली से कूड़ा नहीं उठाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट

18 जून से 22 जून तक औली में हुई 200 करोड़ की शादी के बाद यहां फैले कूड़े को लेकर सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओं को पालिका ने 9 लाख रुपए खर्च का प्राक्कलन (एस्टिमेट) बनाकर गुप्ता बंधुओं को सौंपा है, जिसमें से 54,000 रुपये यूजर चार्ज के रूप में गुप्ता बंधुओं ने पालिका में जमा करवाये हैं.

नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार प्रतिदिन औली से उठाए गए कूड़े की रिपोर्ट बनाई जा रही है. 13 जून से अबतक 288 कुंतल कूड़ा पालिका के कूड़ा वाहनों से उठाकर जोशीमठ स्थित पालिका के डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी भी औली में काफी कूड़ा है, जिसकी सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि औली में टेंट कॉलोनी, शादी मंडप, स्वागत कक्ष, रसोई घर और स्टेज सेट उखाड़ने का कार्य अभी बाकी है, इस वजह से सफाई का 9 लाख रुपये का एस्टिमेट और भी बढ़ सकता है.

Intro:विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी सम्पन्न हो चुकी हो ,लेकिन खूबसूरत औली के हक में सिर्फ कूड़ा ही मिल पाया है ।अभी तक 288 कुंतल कूड़ा नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा उठाया जा चुका है ,बावजूद इसके भी कई टन कूड़ा औली के ढलानों में बिखरा पड़ा है ।जिसको कि नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा 20 मजदूरों के द्वारा साफ कर कूड़ा वाहनों से जोशीमठ स्थित डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया जा रहा है ।औली में बिखरे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगो मे भी रोष पैदा हो रहा है।लोगो का कहना है कि बरसात से पूर्व औली से कूड़ा नही उठाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। नॉट-,विस्वल मेल से भेजे हैं


Body:जाहिर है कि 18 जून से 22 जून तक औली में 200 करोड़ की लागत से सम्पन्न हुई सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी के बाद औली में जगह जगह कूड़ा फैला हुआ है ,अभी तक पालिका के द्वारा 288 कुंतल कूड़ा औली से उठाया जा चुका है ।लेकिन अभी भी कई टनों कूड़ा औली में बिखरा पड़ा है ,जिसको कि पालिका के द्वारा साफ किया जा रहा है।जिसको लेकर पालिका के द्वारा 9 लाख रुपए खर्चे का प्राकलन बनाकर गुप्ता बन्धुओ को सौंपा गया है ,जिसमे कि 54000 रुपये यूजर चार्ज के रूप में गुप्ता बन्धुओ के द्वारा पालिका में जमा भी करवाया गया है । नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रतिदिन औली से उठाए गए कूड़े की रिपोर्ट बनाई जा रही है ,13 जून से आज तक 288 कुंतल कूड़ा पालिका के कूड़ा वाहनों से औली से उठाकर जोशीमठ स्थित पालिका के डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया जा चुका है ,अभी भी औली में कूड़ा मौजूद है ,जिसकी सफ़ाई पालिका के द्वारा की जा रही है ।औली में सफाई को लेकर पालिका के द्वारा 9 लाख रुपये का प्राकलन बना कर गुप्ता बन्धुओ को भेजा गया था,लेकिन कूड़ा अधिक होने के कारण कूड़ा निस्तारण के खर्च में बढोत्तरी हो सकती है ,जिसका भुगतान गुप्ता बन्धुओ के द्वारा पालिका में किया जाएगा। बाईट-शैलेन्द्र पंवार-अध्य्क्ष नगरपालिका जोशीमठ।


Conclusion:औली में बिखरे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगो मे भी रोष उमड़ने लगा है ,लोगो का कहना है कि बारिश होने से औली में स्थित कूड़ा जोशीमठ नगर में बह कर आएगा,जिससे नगर में गंदगी फैलेगी ,लोगो ने चेतावनी दी कि बरसात होने से पहले औली से कूड़े का निस्तारण नही किया गया तो स्थानीय लोगो द्वारा आंदोलन किया जाएगा। रमेश सती-स्थानीय।
Last Updated : Jun 25, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.