चमोली: रामगंगा नदी का जलस्तर उफान पर आने से गैरसैंण ब्लॉक के आगर चट्टी गांव के 13 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी घरों में घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.नदी के रौद्र रूप को देखकर लोग सहमे हुए हैं.
बीते 2 दिन से चमोली में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड के पास बार-बार बाधित हो रहा है. वहीं नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग भी नंदप्रयाग और सेरा गांव के पास बंद है. प्रशासन मार्ग खोलने में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खुलने में दिक्कतें आ रही हैं.
पढ़ें-खतरे के निशान पर नदियों का जलस्तर, मंडरा रहा खतरा
लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिगंगा में तेज बहाव के कारण रैणी गांव भी खतरे की जद में आ गया है. जानकारी के मुताबिक रैणी गांव में कुछ घर मलबे की चपेट में आने से धंस गए हैं. वहीं चमोली में अलकनंदा नदी भी खतरे के निशान से महज 2 मीटर नीचे बह रही है.
जबकि नंदाकिनी और पिंडर नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है. घाट क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले घाट-सितेल मोटरमार्ग का 20 मीटर हिस्सा सलबगड़ के पास नंदाकिनी नदी में बह गया है. घाट-सितेल मोटरमार्ग बह जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है