देहरादून: फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय इन दिनों पीएम मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान विवेक ओबरॉय चोटिल हो गये. वे उत्तरकाशी के हर्षिल और धराली गांव में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक धराली के कल्प केदार मंदिर में पूजा-अर्चना का सीन शूट किया जा रहा था.उसी दौरान मंदिर परिसर में बिछी बर्फ में पड़े एक नुकीले पत्थर से विवेक ओबरॉय के पैर में चोट लग गयी. जिससे उनके पैर से खून बहने लगा. जिसके बाद टीम के क्रू मेंबर ने आनन-फानन में हर्षिल से डॉक्टरों को बुलाया. जिसके बाद वहां पहुंचे डॉक्टरों ने विवेक ओबरॉय के पैर की मरहम पट्टी की. पैर में चोट लगने के कारण फिल्म की शूटिंग कुछ देर बाधित रही. कुछ ही घंटों के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक को 5 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अभी तक फिल्म की करीब 80% से अधिक दृश्यों की शूटिंग हो चुकी है.फिल्म के कुछ अंतिम दृश्यों की शूटिंग मुंबई में की जाएगी. जिसके बाद 27 मार्च को प्रधानमंत्री की बायोपिक का टीजर लॉन्च किया जाएगा.
ये फिल्म बॉलीवुड निर्देशक ओमंग कपूर द्वारा बनाई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली देहरादून उत्तरकाशी जैसे इलाकों में की गई है. 10 मार्च तक उत्तरकाशी में फिल्म की शूटिंग चलेगी.