देहरादून: प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है. ऐसे में चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए राजधानी में 'श्री बदरीनारायण ' भजन की लॉन्चिंग की गई. इस खूबसूरत भजन को उत्तराखंड की जानी-मानी लोक गायिका मीना राणा ने अपनी आवाज दी है. इस भजन के बोल मीना राणा ने खुद लिखे हैं.
बता दें कि इस भजन के वीडियो में बदरीनाथ धाम को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. अलकनंदा नदी के किनारे बसा श्री बदरीनाथ का ये पौराणिक मंदिर भगवान विष्णु के रूप बदरीनाथ को समर्पित है.
भजन के बारे में जानकारी देते हुए मशहूर लोक गायिका मीना राणा ने बताया कि एक मनुष्य के जीवन में आए दिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में हर मनुष्य को अपने मन की शांति के लिए ईश्वर को जरूर याद करना चाहिए. यह गीत मनुष्य और ईश्वर के बीच के संबंधों को दर्शाता है.