ETV Bharat / state

एक साल से 'स्मार्ट' बनने की तैयारी में दून की ट्रैफिक पुलिस, कागजों में ही काट रहे ई-चालान

ट्राफिक पुलिस की ई-चालान मशीन की प्रक्रिया फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है.ई-चालान मशीन पिछले एक से साल से अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 7:35 PM IST

ई-चालान मशीन

देहरादून: शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है. इसके लिए विभाग ई-चालान मशीन खरीदने में लगा हुआ था, लेकिन ई-चालान मशीन पिछले एक से साल से अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. सिर्फ ई-चालान मशीन की प्रक्रिया फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस दोबारा से उम्मीद जता रही है कि इस महीने से ई-चालान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ट्राफिक पुलिस की ई-चालान मशीन की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है.

ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी और इस मशीन से वाहन स्वामी का किसी भी प्रकार का बहाना ट्रैफिक पुलिस के सामने नहीं चल सकेगा, क्योंकि वाहन स्वामी अक्सर बहाना कर देते हैं कि कैश की समस्या है, लेकिन इस मशीन से ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी से मौके पर ही एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल सकेंगे.

यह रकम वाहन स्वामी के एकाउंट से कट जाएगी. ई-चालान मशीन आने पर ट्रैफिक पुलिस ने राहत की सांस ली थी कि मौके पर लेने वाले जुर्माने पर ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगते हैं, लेकिन अब भी ट्रैफिक पुलिस को इस मशीन का इंतजार करना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई चालान मशीन भी खरीद ली थी, लेकिन इनका प्रयोग अब तक नहीं कर पाई है.


ई-चालान मशीन के जरिए 70 चालान किये जा सकेंगे. ई-चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था, मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर और एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा और पेपरलेस की सुविधा रहेगी. दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी. वहीं अब ई-चालान की प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की बात की जा रही है.


एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि अब वेंडर द्वारा ई-चालान मशीन की प्रक्रिया की जाएगी. जिसमें सामने आया है कि इसमें कैशलेश का लेनदेन और यूपीआई केवल सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है. जल्द ही पेटीएम के साथ एमओयू साइन होने जा रहा है. जिससे पेटीएम वॉलेट के जरिये चालान का भुगतान किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 0.17 फीसदी कम हुआ मतदान

इसी माह से यह प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही अगर किसी का बैंक अकाउंट है तो उसमें यूपीआई आईडी द्वारा भी चालान का भुगतान किया जा सकता है. चालान भुगतान कैश देकर भी किया जा सकता है. जिसकी रसीद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जायेगी.

देहरादून: शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है. इसके लिए विभाग ई-चालान मशीन खरीदने में लगा हुआ था, लेकिन ई-चालान मशीन पिछले एक से साल से अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. सिर्फ ई-चालान मशीन की प्रक्रिया फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस दोबारा से उम्मीद जता रही है कि इस महीने से ई-चालान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ट्राफिक पुलिस की ई-चालान मशीन की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है.

ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी और इस मशीन से वाहन स्वामी का किसी भी प्रकार का बहाना ट्रैफिक पुलिस के सामने नहीं चल सकेगा, क्योंकि वाहन स्वामी अक्सर बहाना कर देते हैं कि कैश की समस्या है, लेकिन इस मशीन से ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी से मौके पर ही एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल सकेंगे.

यह रकम वाहन स्वामी के एकाउंट से कट जाएगी. ई-चालान मशीन आने पर ट्रैफिक पुलिस ने राहत की सांस ली थी कि मौके पर लेने वाले जुर्माने पर ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगते हैं, लेकिन अब भी ट्रैफिक पुलिस को इस मशीन का इंतजार करना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई चालान मशीन भी खरीद ली थी, लेकिन इनका प्रयोग अब तक नहीं कर पाई है.


ई-चालान मशीन के जरिए 70 चालान किये जा सकेंगे. ई-चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था, मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर और एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा और पेपरलेस की सुविधा रहेगी. दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी. वहीं अब ई-चालान की प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की बात की जा रही है.


एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि अब वेंडर द्वारा ई-चालान मशीन की प्रक्रिया की जाएगी. जिसमें सामने आया है कि इसमें कैशलेश का लेनदेन और यूपीआई केवल सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है. जल्द ही पेटीएम के साथ एमओयू साइन होने जा रहा है. जिससे पेटीएम वॉलेट के जरिये चालान का भुगतान किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 0.17 फीसदी कम हुआ मतदान

इसी माह से यह प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही अगर किसी का बैंक अकाउंट है तो उसमें यूपीआई आईडी द्वारा भी चालान का भुगतान किया जा सकता है. चालान भुगतान कैश देकर भी किया जा सकता है. जिसकी रसीद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जायेगी.

Intro:शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है।इसके लिए ई-चालान मशीन खरीदने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी थी।लेकिन ई-चालान मशीन पिछले एक से साल से अब तक धरातल पर नही उतर पाई है।सिर्फ ई चालान मशीन की प्रक्रिया सिर्फ फाईलो तक ही सिमट तक रह गई है।हालांकि ट्रैफिक पुलिस दोबारा से उम्मीद जता रही है कि इस महीने से ई चालान प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।


Body:ई चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी।और इस मशीन से वाहन स्वामी का किसी भी प्रकार का बहाना ट्रैफिक पुलिस के सामने नही चल पायेगा।क्योंकि वाहन स्वामी अक्सर बहाना कर देते है कि कैश की समस्या है लेकिन इस मशीन से ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी से मौके पर ही एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल करने का काम करेगा।और सीधा वाहन स्वामी के एकाउंट से बेलेंस कट जायेगा।ई चालान मशीन आने पर ट्रैफिक पुलिस ने राहत की सांस ली थी कि मौके पर लेने वाले ज़ुर्माने पर ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगते है।लेकिन अब भी ट्रैफिक पुलिस को इस मशीन का इंतजार करना होगा।ट्रैफ़िक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई चालान मशीन भी खरीद ली थी।लेकिन इनका प्रयोग अब तक नही कर पाई है।
ई चालान मशीन के जरिए 70 चालान किये जा सकेंगे।ई चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था, मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर होगा,एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी।ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा,पेपरलेस की सुविधा रहेगी और दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी।वही अब ई चालान की प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की बात की जा रही है।पिछले एक साल से इस कवायद को शुरू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कोशिश में लगी हुई है।लेकिन इसी महीने शुरू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कहा तक सफल होती है।


Conclusion:एस पी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने सफाई देते हुए बताया कि अब वेंडर के द्वारा ई चालान मशीन के लिए सौंपा गया है।जिसमे सामने आया है कि इसमें कैशलेश का लेनदेन ओर यूपीआई केवल सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है।जल्द ही पेटीएम के साथ एमओयू साइन होने जा रहा है।जिससे पेटीएम वेलेट के जरिये चालान का भुगतान किया जा सकेगा।और इसी माह से यह प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की जा रही हैं।साथ ही अगर किसी का बैंक एकाउंट है और उसमें यूपीआई आईडी द्वारा चालान का भुगतान किया जा सकता है।और अगर चालान भुगतान के समय कैश देकर भी चालान का भुगतान किया जा सकता है।जिसकी रसीद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जायेगी।ट्रैफ़िक पुलिस कैश के साथ साथ कैशलेश की व्यवस्था करने जा रही है।

बाइट-प्रकाश चन्द्र आर्य(एस पी ट्रैफिक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.