देहरादून: पिछले 38 साल से नैनीताल हाई कोर्ट की बेंच को देहरादून स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान वकीलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांग पर बीते महीने हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि बेंच की मांग को लेकर प्रत्येक शनिवार को होने वाले कार्य बहिष्कार (हड़ताल) को दो सप्ताह तक रोक दिया जाए ताकि इस मांग पर कोई फैसला लिया जा सके.
वकीलों का आरोप है कि आश्वासन के चार हफ्ते गुजर जाने के बावजूद इस मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आगामी 22 जून को पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बार एसोसिएशन एकजुट होकर सभी तरह के कार्य बहिष्कार कर हड़ताल के रूप में आंदोलन करने जा रहा है.
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन रुकावट डाल रहा : अध्यक्ष बार एसोसिएशन
नैनीताल हाई कोर्ट की बेंच को जनता की सुविधा अनुसार देहरादून स्थापित करने की मांग लंबे समय से हो रही है. देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि 38 सालों से चल रही जनहित वाली इस मांग पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कुछे पदाधिकारी शुरू से रुकावट पैदा कर रहे हैं जो किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः 8 जुलाई को होगा श्रीनगर और बाजपुर में निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
उनकी इस हठधर्मिता को तोड़ने के लिए 22 जून में पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र में बार एसोसिएशन कोर्ट कचहरी का कार्य पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए हाई कोर्ट बेंच को देहरादून स्थापित करने के लिए एक मंच पर बड़ा आंदोलन करने जा रहा है.
हाईकोर्ट ने 2 सप्ताह हड़ताल स्थगित करने का दिया था आदेश
हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलनरत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मामले में बताया कि लंबे समय से बेंच की मांग को लेकर प्रत्येक शनिवार को देहरादून कचहरी में कार्य का बहिष्कार किया जाता है ऐसे में बीते माह हाई कोर्ट ने मात्र दो शनिवार की हड़ताल समाप्त करने की अपील की थी ताकि इस मांग पर विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जाए.
ऐसे में न्यायालय के आश्वासन को मानते हुए दो की जगह 4 हफ्ते शनिवार को कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी आश्वासन की बात पर किसी तरह का भी कोई विचार और निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिसके चलते मजबूरन आने वाले दिनों में पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र के बार एसोसिएशन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर है.
प्रत्येक शनिवार को वकील करते हैं हड़ताल
आपको बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट की बेंच को देहरादून में स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले 38 वर्षों से देहरादून बार एसोसिएशन वकीलों द्वारा आंदोलन चल रहा हैं जिसके चलते देहरादून कचहरी परिसर के अधिवक्ता द्वारा प्रत्येक शनिवार हड़ताल के रूप में अपना रोष प्रकट किया जाता है. ताकि उनकी बेंच वाली मांग पर संज्ञान लिया जा सके.