देहरादून: पौड़ी में 29 जून को कैबिनेट बैठक होने जा रही है. ऐसे में एक ओर त्रिवेंद्र सरकार पौड़ी में कैबिनेट बैठक को लेकर उत्साहित है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौड़ी कैबिनेट को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को रोकने का आरोप लगाया है.
पौड़ी में कैबिनेट होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरते हुए अपने शासनकाल में स्वीकृत कामों को रोकने का आरोप लगाया. हरीश ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भले ही पौड़ी में कैबिनेट कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पौड़ी के लोगों को दिखाएं हुए सपनों को पूरा नहीं किया है. जिसके लिए दोनों ही दलों को पौड़ी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें: मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ
वहीं, हरीश रावत के तीखे हमलों का जवाब देते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं और उन्हें हमें अपने शासनकाल के कामों की लिस्ट देनी चाहिए. जहां तक माफी का सवाल है तो वे माफी मांगने को तैयार हैं.