देहरादूनः कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाएं हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड में चार धामों के अलावा पांचवा धाम सैनिक धाम बताने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिक धाम की बात तो कर ली, लेकिन बीजेपी पूर्व सैनिकों को डिस्पोजल की तरह इस्तेमाल करती है, जिससे पता चलता है कि सैनिकों के प्रति बीजेपी में कितना प्रेम है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कई मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान जो सवाल कांग्रेस पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछे थे प्रधानमंत्री मोदी ने उन सवालों का जवाब भी नहीं दिया.
एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ पैकेज पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, कि यूपीए सरकार के दौरान मनमोहन सिंह ने साढ़े सात हजार करोड़ का पैकेज जारी किया था, उस पैकेज में से साढे़ तीन हजार करोड़ रुपए अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि वो इस पैकेज को दोगुना कर देंगे.
किसानों की मौत पर कोई बात नहीं की
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रुद्रपुर में रैली को संबोधित किया, लेकिन उसी जिले में हुई किसानों की मौत पर कुछ नहीं बोले. प्रधानमंत्री मोदी 2014 में किए गए वायदों पर एक शब्द भी नहीं बोलें, बल्कि सैनिक धाम की बात की. धस्माना ने कहा कि देहरादून में स्थित आईएमए मोदी और उनके पुरखों ने नहीं बनाया है. देहरादून में ही मौजूद आरआईएमसी मोदी या उनके पुरखों ने नहीं बनाया है.
धस्माना ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आर्मी में उस दौरान आईएमए मे जितने भी लोग गए थे, वे संघ और बीजेपी की मूल थ्योरी के खिलाफ थे. प्रधानमंत्री मोदी सैनिक धाम की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ कर्नल कोठियाल का टिकट काट देते हैं. पीएम मोदी सैनिक धाम की बात कर रहे हैं और मेजर भुवन चंद्र खंडूरी का टिकट काट देते हैं, और खंडूरी की अनदेखी करते हुए उनके फोटो तक हटा दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःदुष्प्रचार को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'मिनी वॉर रूम', कार्यकर्ताओं को मिलेगा हर अपडेट
इन 5 सालों में बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की बात तो करती है, वहीं दूसरी तरफ सैनिकों का अपमान करने में लगी हुई है. भाजपा ने कर्नल कोठियाल और भुवन चंद्र जैसे सैनिकों का डिस्पोजल की तरह इस्तेमाल करते हुए उनको दरकिनार कर दिया है.
उत्तराखंड में बीते रोज रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मोदी ने उत्तराखंड में चार धामों के अलावा पांचवा धाम सैनिक धाम कहा है, जिसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी ने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया
.