चम्पावत/हल्द्वानी/देहरादूनः भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है. स्वामी ने राहुल गांधी को नशे का आदी बताया था. जिसके बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है.
स्वामी के इस बयान के बाद पूरे प्रदेश के कांग्रेसियों में नाराजगी है. इसके खिलाफ प्रदेश के अनेक भागों में कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए थानों में तहरीर दी गई. कांग्रेसियों ने स्वामी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने स्वामी का पुतला फूंककर अपना रोष जताया.
चम्पावत में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ तहरीर दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वामी के इस बयान के बाद पूरे कांग्रेसियों में गुस्सा है.
कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वामी अक्सर राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं. कांग्रेसियों ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अनर्गल बयान दिए जाने पर धारा 504, 505, 511 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
हल्द्वानी में भी भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बयान के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन करते हुए कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
देहरादून में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डालनवाला थाने जाकर सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत दर्ज कराई और एश्ले हॉल चौक पर नारेबाजी करते हुए सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला दहन किया.
यह भी पढ़ेंः मसूरी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदा करने योग्य बयान है. सुब्रमण्यम स्वामी ने बिना तथ्यों के आधार पर यह बयान दिया है कि राहुल गांधी नशे के आदी हैं. उनके बयान से समस्त कांग्रेसी आहत हैं.
इससे पूर्व भी स्वामी अनर्गल बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरते रहते हैं लेकिन उनके खिलाफ अभी तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कार्यकर्ताओं ने थानों में जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया है.