बागेश्वर: भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सेवा योजन क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज वज्युला के स्वयं सेवियों ने पोस्ट ऑफिस, अस्पताल के परिक्षेत्र, पगडंडियों की सफाई की.
स्वयं सेवियों ने क्षेत्र के 4 पुरातन पानी के नौलों की सफाई की. वहां उगी झाड़ियों का कटान एवं रंगरोगन किया. स्वयं सेवियों ने ग्राम जागरूकता रैली निकालकर गंदगी के दुष्परिणामों एवं प्लास्टिक के पुनः उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नवाचार करते हुए प्लास्टिक की बोतलों से स्वयं पानी प्राप्त करने वाले गमलों का निर्माण किया. जिसे ग्रामवासियों ने सराहा है. स्वयंसेवियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता चित्र एवं जागरूकता संदेश बनाए गए. ताकि उससे लोग जागरूक होकर कूड़ा नियत स्थानों पर ही डालें और गंदे पानी को एकत्रित न होने दें. रुका हुआ पानी गर्मी बढ़ने पर डेंगू और मलेरिया का कारण बन सकता है.
पढ़ें: उत्तराखंड के नौकरशाही में बड़ा बदलाव, शैलेश बगौली बने सीएम के नए सचिव
स्वयं सेवियों ने मेलडूंगरी सार्वजनिक पार्क पर बने भीमराव अंबेडकर पार्क में भी स्वच्छता अभियान चलाया. उनकी प्रतिमा का रंगरोगन एवं सफाई का कार्य किया. जिला पंचायत सदस्य भी स्वयं सेवियों के साथ रहकर हौसला बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा स्वयं सेवियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं रास्तों की स्वच्छता, जागरूकता पेंटिंग, विद्यालय के प्रत्येक कक्ष के लिए अजैविक एवं जैविक कूड़ादान बनाने के साथ प्लास्टिक की बोतलों से गमले बनाये गए हैं जो कि प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं. इससे काफी हद तक प्लास्टिक का पुनः प्रयोग कर उसे गंदगी बनने से रोक सकेंगे.