ETV Bharat / state

बागेश्वर: बाजार में नहीं हो रहा 'दो गज दूरी' का पालन, व्यापार मंडल ने की ये अपील

बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. शासन और प्रशासन की अपील का असर होता नहीं दिख रहा है. बाजार में सुबह से ही भीड़ है. ऐसे में व्यापार मंडल ने प्रशासन से कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ाने की मांग की है.

Bageshwar Corona Curfew
Bageshwar Corona Curfew
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:47 PM IST

बागेश्वर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन चोड़ने के लिए एक सप्ताह का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. शासन और प्रशासन की अपील का असर होता भी नहीं दिख रहा है. मंगलवार को भी बाजारों में सुबह से ही जमकर भीड़ रही.

लोग सुबह से ही शादी विवाह और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी करने दूर-दराज से जिला मुख्यालय आ रहे हैं. व्यापारियों के हिसाब से बाजार और दुकानों में रौनक हो रही है. साथ ही एटीएम और बैंक भी लोगों से गुलजार रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है.

बाजार में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन.

हैरानी ये है कि बाजार में कुछ लोग अब भी बिना मास्क घूमते दिख रहे हैं. बाजार में उमड़ रही भीड़ चिंता का सबब बन रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नियमों का सही से पालन नहीं हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

पढ़ें- बारात देखी तो झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, PPE किट में किया शानदार डांस

व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि भीड़ ज्यादा बढ़ने का कारण समय है. सुबह से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुलने है. इस वजह से सभी लोग एक साथ बाजार पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे तक करना चाहिए, जिससे भीड़ कम होगी और दो गज दूरी का भी पालन होगा.

सैनिटाइजेशन का काम तेज

वहीं, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया है. नगरपालिका क्षेत्र और कपकोट के नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम ने जिला मुख्यालय में विकास भवन, तहसील कार्यालय, खंड विकास कार्यालय, जिला अस्पताल, कोतवाली, वन विभाग, लोनिवि कार्यालय, बागनाथ मंदिर, गांधी पार्क सहित बाजार के विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया.

बागेश्वर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन चोड़ने के लिए एक सप्ताह का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. शासन और प्रशासन की अपील का असर होता भी नहीं दिख रहा है. मंगलवार को भी बाजारों में सुबह से ही जमकर भीड़ रही.

लोग सुबह से ही शादी विवाह और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी करने दूर-दराज से जिला मुख्यालय आ रहे हैं. व्यापारियों के हिसाब से बाजार और दुकानों में रौनक हो रही है. साथ ही एटीएम और बैंक भी लोगों से गुलजार रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है.

बाजार में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन.

हैरानी ये है कि बाजार में कुछ लोग अब भी बिना मास्क घूमते दिख रहे हैं. बाजार में उमड़ रही भीड़ चिंता का सबब बन रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नियमों का सही से पालन नहीं हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

पढ़ें- बारात देखी तो झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, PPE किट में किया शानदार डांस

व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि भीड़ ज्यादा बढ़ने का कारण समय है. सुबह से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुलने है. इस वजह से सभी लोग एक साथ बाजार पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे तक करना चाहिए, जिससे भीड़ कम होगी और दो गज दूरी का भी पालन होगा.

सैनिटाइजेशन का काम तेज

वहीं, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया है. नगरपालिका क्षेत्र और कपकोट के नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम ने जिला मुख्यालय में विकास भवन, तहसील कार्यालय, खंड विकास कार्यालय, जिला अस्पताल, कोतवाली, वन विभाग, लोनिवि कार्यालय, बागनाथ मंदिर, गांधी पार्क सहित बाजार के विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.