ETV Bharat / state

बागेश्वर की सड़कों पर चलना जरा संभलकर... कभी भी दे सकते हैं बड़ा 'जख्म' - उत्तराखंड

बागेश्वर की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हालत में हैं. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्य मार्गों पर गड्ढे.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 1:45 PM IST

बागेश्वर: जिले में लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभागों की लापरवाही अब पर्यटकों पर भारी पड़ रही है. जिले की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हालत में हैं. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन चालक गड्ढों पर रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं. बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

मुख्य मार्गों पर गड्ढे.

जिले में पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है. लेकिन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सभी सड़क खस्ताहाल हालत में हैं. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी और बैजनाथ की मुख्य सड़क पर जहां देखा जाए वहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. जिसके कारण इन मार्गों पर चलने वाली टैक्सियों और निजी गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहने है कि मोटर मार्ग पर कई जगह डेंजर प्वाइंट बने हुए है. जोकि दुर्घटनाओं को खुली दावत दे रहा है. जिसको ठीक करने को लेकर पिछले सीजन ही विभाग से शिकायत कर दी थी. लेकिन आज तक संबंधित विभाग ने सड़क को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. अब पर्यटन सीजन शुरू होते ही विभाग गड्ढों को मिट्टी से भरकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाएगा.

बागेश्वर: जिले में लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभागों की लापरवाही अब पर्यटकों पर भारी पड़ रही है. जिले की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हालत में हैं. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन चालक गड्ढों पर रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं. बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

मुख्य मार्गों पर गड्ढे.

जिले में पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है. लेकिन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सभी सड़क खस्ताहाल हालत में हैं. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी और बैजनाथ की मुख्य सड़क पर जहां देखा जाए वहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. जिसके कारण इन मार्गों पर चलने वाली टैक्सियों और निजी गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहने है कि मोटर मार्ग पर कई जगह डेंजर प्वाइंट बने हुए है. जोकि दुर्घटनाओं को खुली दावत दे रहा है. जिसको ठीक करने को लेकर पिछले सीजन ही विभाग से शिकायत कर दी थी. लेकिन आज तक संबंधित विभाग ने सड़क को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. अब पर्यटन सीजन शुरू होते ही विभाग गड्ढों को मिट्टी से भरकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाएगा.

स्लग - uk_bgr_khstahal sadkon se paryatakon ka swagt_vis_bite_29.04.2019_uk10032
रिपोर्ट- नीरज पाण्डेय, बागेश्वर
मो.- 9411776715
दिनांक- 29.04.2019

एंकर - बागेश्वर जिले में लोक निर्माण विभाग के सांथ ही अन्य विभागों की लापरवाही अब पर्यटकों व यात्रियों पर भारी पड़ रही है। जिले की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हैं। सड़कों पर बने बड़े- बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं। कई बार दुपहिया वाहन चालक गड्ढों पर रपट कर चोटिल हो चुके हैं।


 वीओ 1- जिले में पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सभी सड़कों का बुरा हाल है। विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल कौसानी से बैजनाथ—बागेश्वर की मुख्य सड़क गड्डो से पटी पड़ी हैं। पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पर सड़कों की हालत जस की तस है। इन रूटो पर चलने वाली टैक्सीयों और निजी गाड़ियों में यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़  रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि उनके द्वारा पिछले सीजन मे ही विभाग को इस समस्या के बारे मे बता दिया था लेकिन आज तक भी सम्बंधित विभाग ने सड़क को सही करने की जहमत नहीं उठाई है। 

वीओ 2- अब पर्यटन सीजन शुरू होते ही विभाग गड्डो को मिट्टी से पाट कर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रहा है। मोटर मार्ग पर कई जगह डेंजर पॉइंट बने हुए है जिन्हे विभाग ने आजतक सही नहीं करवाया है, जिससे यह मुख्य मोटर मार्ग दुर्घटनाओं को खुली दावत देता हुआ नजर आ रहा है। विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

बाईट - 1 - बबलू नेगी, व्यापार संघ जिलाध्यक्ष।
बाईट - 2 - मनोज भंडारी, स्थानीय व्यापारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.