बागेश्वर: सैंज की नाली का पानी तहसील रोड में डाले जाने का विरोध शुरू हो गया है. सैंज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में सैंज की महिलाएं एसडीएम योगेंद्र सिंह से मिलीं और उन्हें अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों तहसील रोड पर नाली का निर्माण किया जा रहा है. पूरे रोड का पानी सैंज के पास बनी नाली में डालने का प्रस्ताव है. हाईडिल के पास में नाली भी ठीक से व्यवस्थित नहीं है. यहां के लोग पहले से ही जलभराव की समस्या से परेशान रहते हैं. अब नाली का पानी अगर इस छोटी नाली में डाला गया तो बारिश के दिनों में लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो जाएगा.
पढ़ें: ऋषिकेश में नगर उद्योग व्यापार महासंघ चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
उन्होंने कहा कि उनकी समस्या को देखते हुए अभी से पानी की समुचित निकासी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मानसून से पहले व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं महिलाओं ने कहा कि लगातार उनकी समस्या को लेकर वह पहले भी एनएच के अधिकारियों व एसडीएम को भी बता चुके हैं. अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. नाली का निर्माण लगातार चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य को जल्द से जल्द रोका नहीं गया हम आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.