बागेश्वरः वन स्टॉप सेंटर (one stop center) व ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस (human trafficking police) लगातार नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाने के लिए कार्रवाई करती है. इसके अलावा लोगों को इसके लिए जागरूक भी करती है. इसके बावजूद भी नाबालिगों के शादी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है. जहां वक्त रहते सूचना मिलने पर पुलिस व वन स्टॉप सेंटर ने नाबालिग की शादी रुकवाई (one stop center stopped marriage of minor) है. साथ ही परिजनों से शपथ पत्र भी भरवाया है.
ये है पूरा मामलाः वन स्टॉप सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि काफलीगैर तहसील के पास एक गांव में नाबालिग की शादी 6 जून को तय हो गई है. परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुट गए हैं. सूचना के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी, अधिवक्ता व काउंसलर गांव पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्होंने शिकायत की जांच की. लड़की के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की, जिसमें लड़की 17 साल की निकली.
ये भी पढ़ेंः जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
इसके बाद जांच टीम ने नाबालिग के परिजनों को समझाया कि नाबालिग की शादी करवाना कानूनन जुर्म है. इसमें परिजनों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है. इसके बाद टीम द्वारा परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया. जिसमें बेटी के बालिग होने के बाद ही शादी करने पर सहमति जताई गई. इस दौरान महिला हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति के सदस्य भी मौजूद रहे.