बागेश्वर: धरमघर से बारात लेकर वापस जा रही एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार चालक विनोद पंत की मौत हो गई है. मृतक दूल्हे का पिता बताया जा रहा है. बता दें, कार में एक 4 महीने के मासूम समेत 5 लोग सवार थे.
पढ़ें- बदरीश मंदिर के खुले कपाट, बदरीनाथ का माना जाता है स्वरूप
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर से धरमघर जा रही कार कलना बैंड के पास 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. कार सवार एक ही परिवार के थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग की टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया.
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विनोद पंत है. वहीं घायलों का नाम प्रेम प्रकाश, मोनिका पंत, हेमा जोशी और दिवान पंत (4 माह) है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.