ETV Bharat / state

बारातियों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता ने मौके पर ही दम तोड़ा - उत्तराखंड न्यूज

बागेश्वर में शादी की खुशियां मातम में उक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब धरमधर से वापस जा रही बारात एक खाई में गिर गई. हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई है.

कार हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : May 11, 2019, 1:27 PM IST

बागेश्वर: धरमघर से बारात लेकर वापस जा रही एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार चालक विनोद पंत की मौत हो गई है. मृतक दूल्हे का पिता बताया जा रहा है. बता दें, कार में एक 4 महीने के मासूम समेत 5 लोग सवार थे.

पढ़ें- बदरीश मंदिर के खुले कपाट, बदरीनाथ का माना जाता है स्वरूप

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर से धरमघर जा रही कार कलना बैंड के पास 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. कार सवार एक ही परिवार के थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग की टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया.

कार हादसे में एक की मौत

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विनोद पंत है. वहीं घायलों का नाम प्रेम प्रकाश, मोनिका पंत, हेमा जोशी और दिवान पंत (4 माह) है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

बागेश्वर: धरमघर से बारात लेकर वापस जा रही एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार चालक विनोद पंत की मौत हो गई है. मृतक दूल्हे का पिता बताया जा रहा है. बता दें, कार में एक 4 महीने के मासूम समेत 5 लोग सवार थे.

पढ़ें- बदरीश मंदिर के खुले कपाट, बदरीनाथ का माना जाता है स्वरूप

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर से धरमघर जा रही कार कलना बैंड के पास 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. कार सवार एक ही परिवार के थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग की टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया.

कार हादसे में एक की मौत

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विनोद पंत है. वहीं घायलों का नाम प्रेम प्रकाश, मोनिका पंत, हेमा जोशी और दिवान पंत (4 माह) है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

[5/11, 10:32 AM] +91 94117 76715: ब्रेकिंग बागेश्वर - 
बागेश्वर से धरमघर जा रही बारात की आल्टो कार कलना बैंड के पास 50 मीटर खाई मे जा गिरी,  वाहन मे 5 लोग थे सवार। सभी गंभीर घायल। एक ही परिवार के  सभी सदस्य। पुलिस व फायर की टीम रेस्क्यू कार्य मे जुटी।
[5/11, 11:02 AM] +91 94117 76715: 1 -  प्रेम प्रकाश पिता देवकीनंदन 50 ग्राम सैंज  अल्मोड़ा 

2-  विनोद पंत पिता गोविंद बलंभ पंत  गाड़ी चला रहा 56

 3 - मोनिका पंत 25 पति अखिलेश पंत 

4 -  हेमा जोशी 50  पति रमेश चंद जोशी ।

5 -  दिवान पंत पुत्र अखिलेश पंत  4 महीने का है।
[5/11, 11:16 AM] +91 94117 76715: ब्रेकिंग बागेश्वर - 
आल्टो कार दुर्धटना मे चालक विनोद पंत की मौत । मृतक को दूल्हे के पिता बताया जा रहा है। बहू हेमा जोशी हायर सेंटर रेफर। बारात बागेश्वर से धरमघर वापस जा रही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.