ETV Bharat / state

'कांडा में लगाए जाएंगे पांच खड़िया उद्योग, स्कूल भवन के लिए जल्द स्वीकृत होगा बजट'

मंत्री बनने के बाद सोमवार को चंदन राम दास पहली बार कांडा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया भी मौजूद रहे. दोनों ने कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पहली बार कांडा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.

Minister Chandan Ram Das
मंत्री चंदन राम दास
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 8:19 PM IST

बागेश्वरः कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया सोमवार को कांडा क्षेत्र पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने कालिका मंदिर परिसर समारोह का आयोजन कर रखा था. इस दौरान दोनों सबसे पहले कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर पर आयोजित सभा में मंत्री ने कहा कि कांडा के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का भवन के निर्माण को लेकर शीघ्र बजट स्वीकृत होगा.

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि क्षेत्र में खड़िया भरपूर मात्रा में निकल रही है. यहां खड़िया से संबंधित पांच उद्योग लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांडा में खड़िया उद्योग लगाकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर प्राप्त कच्चे माल की उपलब्धता के अनुसार जल्द ही लघु कुटीर उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार कायम होगा‌. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दंपति में अब दोनों को ही समाज कल्याण की पेंशन का लाभ मिलेगा.

कांडा में लगाए जाएंगे पांच खड़िया उद्योग
ये भी पढ़ेंः अधूरी रह गई सतपाल महाराज की इच्छा, नहीं लिख पाएंगे IAS अधिकारियों की ACR, जानें कारण

वहीं, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय व आर्दश विद्यालयों में प्रधानाचार्य, शिक्षकों व स्टाफ की नियुक्ति सहित कांडा क्षेत्र के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में जल्दी ही महिला चिकित्सक की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला कार्य क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण का है.

बागेश्वरः कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया सोमवार को कांडा क्षेत्र पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने कालिका मंदिर परिसर समारोह का आयोजन कर रखा था. इस दौरान दोनों सबसे पहले कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर पर आयोजित सभा में मंत्री ने कहा कि कांडा के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का भवन के निर्माण को लेकर शीघ्र बजट स्वीकृत होगा.

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि क्षेत्र में खड़िया भरपूर मात्रा में निकल रही है. यहां खड़िया से संबंधित पांच उद्योग लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांडा में खड़िया उद्योग लगाकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर प्राप्त कच्चे माल की उपलब्धता के अनुसार जल्द ही लघु कुटीर उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार कायम होगा‌. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दंपति में अब दोनों को ही समाज कल्याण की पेंशन का लाभ मिलेगा.

कांडा में लगाए जाएंगे पांच खड़िया उद्योग
ये भी पढ़ेंः अधूरी रह गई सतपाल महाराज की इच्छा, नहीं लिख पाएंगे IAS अधिकारियों की ACR, जानें कारण

वहीं, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय व आर्दश विद्यालयों में प्रधानाचार्य, शिक्षकों व स्टाफ की नियुक्ति सहित कांडा क्षेत्र के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में जल्दी ही महिला चिकित्सक की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला कार्य क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण का है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.