ऋषिकेश: पौड़ी गढ़वाल जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में शनिवार आठ फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. भूतनाथ मंदिर के पास पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में ड्राइवर समेत दो लोग मौजूद थे, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक कार सवार पर्यटक दिल्ली से नीलकंठ जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार ऋषिकेश के पास पौड़ी गढ़वाल जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी भूतनाथ मंदिर के पास ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पुलिस ने खाई में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया. हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना सुबह 9:30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि नीलकंठ जा रही एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई है.
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर हेमकांत सेमवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खाई में उतरकर किसी तरह घायल हुए लोगों कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान सुशांत सैनी और पारस सैनी निवासी दिल्ली के रूप में हुई है.
घायलों ने पुलिस को बताया कि पहाड़ी मार्ग पर मोड का अंदाजा नहीं होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. फिलहाल डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है. खाई में गिरी कार को भी बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें---