ETV Bharat / state

बैजनाथ रेंज के सिल्ली गांव में मिला गुलदार का शव, मौत के कारणों की जांच जारी - बागेश्वर ताजा खबर

बैजनाथ वन रेंज के सिल्ली गांव में गुलदार का शव मिला है. नर गुलदार की उम्र करीब साढ़े तीन साल था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत का कारण चल पाएगा.

leopard Dead body found in Silli village
सिल्ली गांव में गुलदार का शव
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:11 PM IST

बागेश्वरः गरूड़ तहसील के बैजनाथ वन रेंज के सिल्ली गांव में एक नर गुलदार का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी शव को रेंज कार्यालय ले आए. जहां पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने उसका पोस्टमॉर्टम किया. इसके बाद शव को नष्ट कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह सिल्ली के ग्रामीणों को गांव में एक गुलदार का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही रेंजर सुरेंद्र सिंह व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव को रेंज कार्यालय ले आए. जहां पशुपालन विभाग के डॉक्टर पीके पाठक ने उसका पोस्टमार्टम किया.

ये भी पढ़ेंः राजाजी पार्क में आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत, दूसरे की तलाश जारी

रेंजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा. नर गुलदार की उम्र करीब साढ़े तीन साल है. बिसरा जांच को आईबीआर बरेली भेजा जाएगा. बता दें कि सूबे में गुलदार और भालुओं के आंतक की खबर आम हो गई है. हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में भी आदमखोर बाघ को मारने के लिए गुजरात से टीम बुलाई गई है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के घर में छुपे गुलदार ने रेंजर पर किया हमला, देखिए डरावना VIDEO

बागेश्वरः गरूड़ तहसील के बैजनाथ वन रेंज के सिल्ली गांव में एक नर गुलदार का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी शव को रेंज कार्यालय ले आए. जहां पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने उसका पोस्टमॉर्टम किया. इसके बाद शव को नष्ट कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह सिल्ली के ग्रामीणों को गांव में एक गुलदार का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही रेंजर सुरेंद्र सिंह व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव को रेंज कार्यालय ले आए. जहां पशुपालन विभाग के डॉक्टर पीके पाठक ने उसका पोस्टमार्टम किया.

ये भी पढ़ेंः राजाजी पार्क में आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत, दूसरे की तलाश जारी

रेंजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा. नर गुलदार की उम्र करीब साढ़े तीन साल है. बिसरा जांच को आईबीआर बरेली भेजा जाएगा. बता दें कि सूबे में गुलदार और भालुओं के आंतक की खबर आम हो गई है. हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में भी आदमखोर बाघ को मारने के लिए गुजरात से टीम बुलाई गई है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के घर में छुपे गुलदार ने रेंजर पर किया हमला, देखिए डरावना VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.