ETV Bharat / state

बागेश्वर: अव्यवस्था से जूझ रहा जिला अस्पताल, बना रेफर सेंटर - SDM Pramod Kumar of Kapkot

पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालत की बानगी फिर एक बार सामने आई है. जिले में न्यूरों सर्जन न होने से जिले के प्रभारी डीएम राहुल कुमार गोयल को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा रेफर करना पड़ा.

Bageshwar
सुविधाओं के अभाव में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने SDM को किया हायर सेंटर रेफर
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 6:30 PM IST

बागेश्वर: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. बीते दिनों जिले के प्रभारी डीएम राहुल कुमार गोयल घर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां से उन्हें इलाज के लिए अल्मोड़ा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया.

पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालात की बानगी फिर एक बार सामने आई है. बागेश्वर जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं हैं. वहीं बीते दिनों अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल के घर मे गिर कर चोटिल होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर होना पड़ा. परिजनों के अनुसार गोयल शुक्रवार देर शाम घर में अचानक चक्कर आने से गिर गए, उनके सिर पर गंभीर चोट आई तो इलाज के लिए पहले बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बागेश्वर जिला अस्पताल के सीएमएस एलएस टोलिया ने बताया कि एसडीएम के सिर पर गंभीर चोट आई है. अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा और न्यूरो सर्जन न होने की वजह से उन्हें अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, अल्मोड़ा जिला अस्पताल में सिटी स्कैन करने के बाद सिर में आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है.

पढ़े- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

वहीं, लंबे समय से बागेश्वर जिला अस्पताल सुविधाओं और डॉक्टरों की कमी का रोना रो रहा है. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिला अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है. जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्था का खामियाजा पहाड़ की जनता लंबे समय से झेलने को मजबूर है.

बागेश्वर: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. बीते दिनों जिले के प्रभारी डीएम राहुल कुमार गोयल घर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां से उन्हें इलाज के लिए अल्मोड़ा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया.

पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालात की बानगी फिर एक बार सामने आई है. बागेश्वर जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं हैं. वहीं बीते दिनों अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल के घर मे गिर कर चोटिल होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर होना पड़ा. परिजनों के अनुसार गोयल शुक्रवार देर शाम घर में अचानक चक्कर आने से गिर गए, उनके सिर पर गंभीर चोट आई तो इलाज के लिए पहले बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बागेश्वर जिला अस्पताल के सीएमएस एलएस टोलिया ने बताया कि एसडीएम के सिर पर गंभीर चोट आई है. अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा और न्यूरो सर्जन न होने की वजह से उन्हें अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, अल्मोड़ा जिला अस्पताल में सिटी स्कैन करने के बाद सिर में आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है.

पढ़े- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

वहीं, लंबे समय से बागेश्वर जिला अस्पताल सुविधाओं और डॉक्टरों की कमी का रोना रो रहा है. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिला अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है. जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्था का खामियाजा पहाड़ की जनता लंबे समय से झेलने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.