बागेश्वर: गरुड़ तहसील क्षेत्र के मनाखेत गांव में बीती देर रात दो मंजिला मकान में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. दोनों ही परिवारों का करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार ने मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने तहसील प्रशासन को दी है.
जानकारी के मुताबिक मनाखेत गांव में मोहन चंद और किशन चंद का दो मंजिला मकान है. रविवार देर रात को शॉर्ट-सर्किट के चलते घर में अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर सुबह तक आग शांत हुई.
पढ़ें- बागेश्वर: जंगलों में लगी भयावह आग, मॉक ड्रिल-मॉक ड्रिल खेल रहा वन विभाग
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को मकान के अलावा डेढ़-डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है. उन्होंने जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है. ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
पीड़ित किशन चंद्र ने बताया कि रात का करीब 2.30 बजे के आसपास घर में आग लगी थी. उनकी मां ने घर से बाहर आकर शोर मचाया था. जिसके बाद उन्हें घर में आग की जानकारी मिली थी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया था. उन्होंने प्रशासन में आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.